Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा को मिली फिल्म, Krrish 4 की चल रही तैयारी!

Krish 4 का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. कृष की पिछली सीरीज में ऋतिक रोशन ने दमदार परफॉर्मेंस दी है...तो यकीनन आपको राज कुंद्रा का नाम सुनकर कनफ्यूजन हो रही होगी.

Krish 4 का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. कृष की पिछली सीरीज में ऋतिक रोशन ने दमदार परफॉर्मेंस दी है...तो यकीनन आपको राज कुंद्रा का नाम सुनकर कनफ्यूजन हो रही होगी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Raj kundra

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Krish 4 का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. कृष की पिछली सीरीज में ऋतिक रोशन ने दमदार परफॉर्मेंस दी है...तो यकीनन आपको राज कुंद्रा का नाम सुनकर कनफ्यूजन हो रही होगी. भई राज कुंद्रा कहां से एक्टिंग में आ  गए उनका तो अच्छा खासा बिजनेस चल रहा है. लेकिन ये जो भी हुआ है खुद उनकी वजह से ही हुआ है. पिछले कुछ समय में उन्होंने ऐसे-ऐसे मास्क पहने हैं कि लोग अब उनके बारे में तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं. हाल में वह शिल्पा शेट्टी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे थे. यहां भी उन्होंने ऐसा अल्ट्रा प्रोटेक्टिव मास्क लगाया था कि कोई अचानक देखे तो डर ही जाए. इन मास्क का डोज अब इतना ज्यादा हो चुका है कि लोग अब राज कुंद्रा को ट्रोल करने लगे हैं.

क्या बोलती पब्लिक ?

Advertisment

राज कुंद्रा का ये एक लेवल अप स्टाइल देखकर लोगों को एलियन याद आ गए. अभिजीत ने लिखा, UFO आएगा तो एलियन्स पक्का इसे साथ लेकर चले जाएंगे. नगमा ने तो पैपराजी की ही तारीफ कर डाली. उन्होंने लिखा, रिपोर्टर मस्त टॉन्ट मारा.  खेल गया भाई तू...कृष-4 मूवी...राज कुंद्रा को देनी चाहिए. निवेदिता ने लिखा, एयरपोर्ट अथॉरिटी इस कार्टून को अंदर घुसने की इजाजत कैसे देती है? सुचित्रा ने लिखा, पॉर्न केस में इल्जाम लगने के बाद शिल्पा शेट्टी इसके साथ जैसा बर्ताव करती हैं इस शख्स के अंदर कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है.

राज कुंद्रा से नजर हटाकर जरा शिल्पा शेट्टी की बात करें तो शिल्पा का लुक काफी इंप्रेसिव था. उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ एक लेदर जैकेट पहनी थी. वह एयरपोर्ट जरा देर से पहुंचे थे और फ्लाइट छूटने का खतरा था नहीं तो शिल्पा तस्वीरें ना खिंचवाएं ऐसा कैसे हो सकता है. शिल्पा उन स्टार्स में से हैं जो पैपराजी के साथ कोऑपरेट करने के लिए जानी जाती हैं. चाहें घर पर आएं या किसी इवेंट में मुलाकात हो शिल्पा का बर्ताव सभी के साथ बेहद अच्छा रहता है. मेहमान नवाजी में भी शिल्पा कभी पीछे नहीं रहतीं.

shilpa shetty Raj Kundra
Advertisment