/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/14/98-shilpa.jpg)
वैलेंटाइन डे के अवसर पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के लिए एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया। साथ ही कहा कि वह हर रोज उनके वैलेंटाइन हैं।
शिल्पा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए राज के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा कि वह राज के बिना रहने के बारे में सोचकर डर जाती हैं।
अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'राज कुंद्रा आपके बगैर जीवन कैसा होगा, यह सोचकर ही डर जाती हूं। यह दिन अन्य दिनों से अलग नहीं है.. वैलेंटाइन डे मुबारक हो..आप मेरे जीवन का प्यार, मेरे पति हैं।'
ये भी पढ़ें: ...जब V-Day पर वरुण धवन ने 'वैदेही' से कहा, हम तुम्हारे लिए फूल लाए हैं!
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on Feb 13, 2017 at 8:01pm PST
शिल्पा ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी और दोनों बेटे विआन के माता-पिता हैं। पर्दे पर शिल्पा (41) पिछली बार बच्चों पर आधारित डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' की निर्णायक के रूप में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें: रात में सोने से पहले लगाती हैं क्रीम? तो बरतें ये सावधानी
Source : IANS