VIDEO: Shilpa Shetty के बगीचे में लगा ये फल आपको बचपन की याद दिलाएगा

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) अपने घर के बगीचे के वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाती रहती हैं कि उनके घर में कौन सी सब्जी उग रही है

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) अपने घर के बगीचे के वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाती रहती हैं कि उनके घर में कौन सी सब्जी उग रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shilpa video

Shilpa Shetty के बगीचे में लगा ये फल आपको बचपन की याद दिलाएगा( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) को ऑर्गेनिक चीजों से कितना लगाव है ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ पता चलता है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) के घर में एक बड़ा बगीचा है जो उनके योगा वीडियोज में अक्सर दिखता भी है. इसके साथ ही समय-समय पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) अपने घर के बगीचे के वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाती रहती हैं कि उनके घर में कौन सी सब्जी उग रही है. लेकिन इस बार शिल्पा ने अपने वीडियो में जो फल दिखाया है उसे देखकर आपके भी मुंह में पानी आ जाएगा और आप बचपन को याद करने लगेंगे.

Advertisment

यह भी देखें: हल्दी से लेकर शादी तक, यहां देखें मौनी रॉय का पूरा Wedding Album

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) वीडियो में अपने घर में लगे कमरख (Star Fruit) के पेड़ को दिखा रही हैं जिस पर खूब सारे फल लगे हैं और शिल्पा उन्हें तोड़ रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'फल तोड़ने का मेरा जुनून हर कोई जानता है. इसलिए मैं खुद को ज्यादा समय तक नहीं रोक पाई और अपने बगीचे में कुछ फलों तोड़ने लगी.  जब आप अपने हाथों से पौधे लगाते हैं और यह एक पेड़ के रूप में विकसित होता है और फल देता है. उस एहसास से बड़ी दूसरी कोई चीज नहीं है. यह स्टारफ्रूट एक सुपरफूड हैं, जिसे हिंदी में 'कमरख' के नाम से भी जाना जाता है, यह विटामिन सी का एक शानदार स्रोत है.'

यह भी देखें: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'फैजल' का घर शाहरुख के 'मन्नत' को देता है टक्कर

अपने इस पोस्ट में शिल्पा ने लोगों से भी पूछा कि उनकी मातृभाषा में इस फल क्या कहा जाता है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म 'हंगामा 2' से वापसी कर चुकी हैं. फिल्म साल 2021 के जुलाई महीने में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. आने वाले समय में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना को देखते हुए फिल्म की रिलीज हो टाल दिया गया था. बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shatty) सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ जुड़ी रहती हैं.

shilpa shetty shilpa shetty Video Shilpa Shetty photo
Advertisment