Shilpa Shetty ने तोड़ा फैंस का दिल, सोशल मीडिया को कहा अलविदा (Photo Credit: फोटो- @theshilpashetty Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक लेने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट को पढ़कर हर कोई हैरान है. फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि शिल्पा तो सोशल मीडिया से दूर ही नहीं रह सकतीं. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, 'मोनोटनी से बोर हो चुकी हूं. सबकुछ एक जैसा दिख रहा है. सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं, जब तक मुझे कोई नया अवतार नहीं मिल जाता तब तक.'
यह भी पढ़ें: Aashram 3 trailer: बदनाम आश्रम के खुलेंगे दरवाजे, कल आ रहे हैं काशीपुर वाले बाबा
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वो ये ब्रेक कितने दिन के लिए ले रही हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बोल्ड एंड ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है. शिल्पा के इंस्टाग्राम पर आपको उनके जिम वीडियो से लेकर योगा वीडियो और गार्डनिंग के वीडियो भी दिख जाएंगे. इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते रहते हैं. शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में शिल्पा शेट्टी फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यू दसानी दिखाई देंगे.