अब वरुण और सारा की फिल्म Coolie No. 1 से जुड़ी ये अभिनेत्री

साल 1995 में बनी डेविड धवन की फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं

साल 1995 में बनी डेविड धवन की फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब वरुण और सारा की फिल्म Coolie No. 1 से जुड़ी ये अभिनेत्री

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नं 1 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. साल 1995 में बनी डेविड धवन की फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थीं. खास बात ये है कि फिल्म का ये सीक्वल भी पिछली फिल्म के नाम से ही बनाया जा रहा है. फिलहाल अब इस फिल्म में एक्ट्रेस शिखा तलसानिया भी जुड़ गई हैं.

Advertisment

बता दें कि इससे पहले शिखा वेक अप सिड, दिल तो बच्चा है जी और वीरे दी वेडिंग में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल कुली नं 1 से जुड़ने के बाद शिखा काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से डेविड धवन के साथ काम करना चाहती थीं. कुली नं 1अगले साल 1 मई को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करके इमोशनल हुए अनिल कपूर, कहा- 'वो सात दिन'

ये डेविड धवन की ये 45वीं फिल्म है. फिल्म 'कुली नं. 1' के सीक्वल में अभिनेता राजपाल यादव भी हैं.

फिल्म से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sara Ali Khan Coolie No.1 Bollywood Star Varun Dhawan Coolie No 1 Remake
      
Advertisment