लकवा और ब्रेन स्ट्रोक के बाद FAN एक्ट्रेस का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, SRK संग कर चुकी हैं काम

इंस्टाग्राम पर शिखा मल्होत्रा की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. हर कोई एक्ट्रेस की दिल दहला देने वाली कहानी सुनकर दंग रह गया है.

इंस्टाग्राम पर शिखा मल्होत्रा की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. हर कोई एक्ट्रेस की दिल दहला देने वाली कहानी सुनकर दंग रह गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shikha Malhotra Transformation

Shikha Malhotra Transformation( Photo Credit : Social Media)

Shikha Malhotra Transformation: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में हैं. शिखा की इंस्पायरिंग कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिखा इंडस्ट्री में ज्यादा फेमस भले न हो लेकिन उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम किया है. एक्ट्रेस SRK की फिल्म 'फैन' (FAN) में नजर आई थीं. शिखा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं एक दरियादिल इंसान भी हैं. उन्होंने कोराना महामारी में लोगों की मदद करके खूब दुआएं लूटी थीं. शिखा एक्ट्रेस के अलावा नर्स भी हैं. उन्होंने कोविड में लोगों की सेवा की थी. पर इस महामारी में शिखा खुद भी गंभीर बीमार हो गई थीं. एक्ट्रेस कई तकलीफें झेलकर मौत के मुंह से बचकर निकली हैं. फिलहाल, शिखा की ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. 

Advertisment

शिखा ने कोरोना महामारी के दौरान नर्स के तौर पर लोगों की सेवा की थी. उन्होंने BMC हॉस्पिटल में बतौर नर्स दिन-रात काम किया लेकिन इस महामारी में वो खुद गंभीर बीमार हो गई थीं. हालातों ने शिखा को मौत के मुंह में धकेल दिया था. शिखा कोविड 19 की चपेट में आ गईं. कोविड में ही शिखा को ब्रेन स्ट्रोक हो गया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ब्रेन स्ट्रोक के बाद पैरालिसिस का भी शिकार हो गई थीं. शिखा के लिए बिस्तर से उठना, चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था. शिखा की हालत बेहद गंभीर थी. 

इन बीमारियों से लड़ते समय शिखा को स्ट्राइड की समस्या भी हुई जिससे उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. पर शिखा ने हिम्मत नहीं हारी और वो इन सब बीमारियों से लड़कर वापस लौट आईं. एक्ट्रेस ने न सिर्फ करियर बनाया बल्कि आज काफी ग्लैमरस हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर शिखा मल्होत्रा की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. हर कोई एक्ट्रेस की दिल दहला देने वाली कहानी सुनकर दंग रह गया. 

लेटेस्ट फोटोज में शिखा काफी फिट और हॉट नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस मॉडर्न से लेकर इंडियन लुक्स में बेहद खूबसूरत दिखती हैं. एक्ट्रेस की जर्नी सुनकर फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

ऐसा है शिखा मल्होत्रा का करियर
शाहरुख खान की 'फैन' में शिखा ने एक छोटा सा रोल प्ले किया था. इसके अलावा वो 2020 में 'कांचली' फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं. एक्ट्रेस बनने से पहले शिखा ने नर्सिंग की पढ़ाई की थी. वो कई हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर चुकी हैं. कोविड में शिखा ने कोरोना वॉरियर बनकर सेवाएं दी थीं. एक्ट्रेस को खूब वाहवाही मिली थी. 

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Shikha Malhotra transformation शिखा मल्होत्रा फोटोज Shikha Malhotra then and now शाहरुख खान Shikha Malhotra photos शिखा मल्होत्रा ट्रांसफॉर्मेशन शिखा मल्होत्रा Shikha Malhotra Fan Actress
Advertisment