New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/16/kiara-advani-sidharth-malhotra-99.jpg)
पर्दे पर दिखाई देगी सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पर्दे पर दिखाई देगी सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी( Photo Credit : Social Media)
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) लगातार अपनी डेटिंग की खबरों के चलते चर्चा में हैं. उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट भी किया जाता है. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इस बीच हाल ही में दोनों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि वो जल्द ही एक लव स्टोरी (Kiara Advani Sidharth Malhotra love story) फिल्म में फिर से एक साथ दिखाई देंगे. ये खबर सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. ऐसे में फिल्म से जुड़ी बाकी की डिटेल्स हम आपको नीचे देने वाले हैं.
आपको बता दें कि पिंकविला ने इससे जुड़ी पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है. जिसमें बताया गया है कि हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा 'शेरशाह' (Kiara Sidharth Malhotra in Shershah) के बाद दोबारा साथ दिखने वाले हैं. उनकी इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म का टाइटल 'अदल बदल' (Kiara Advani Sidharth Malhotra in Adal Badal) रहेगा. रिपोर्ट में एक सूत्र का हवाला दिया गया, जिसने दावा किया कि प्रेम कहानी (Kiara Sidharth next love story film) एक रहस्यमय स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां सिद्धार्थ और कियारा की आत्मा का आदान-प्रदान होता है. इस फिल्म में आपको वीएफएक्स और सीजीआई का काफी काम देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सुनीर खेतरपाल प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. स्टोरी को तय कर लिया गया है. जिसके बाद अब मेकर्स को लोकेशन की तलाश है.
खैर, आपको बताते चलें कि दोनों ही कलाकारों के पास इसके अलावा भी कई फिल्में हैं. जिनमें कियारा (Kiara Advani upcoming projects) के पास 'सत्यप्रेम की कथा' और 'आरसी 15' है. दर्शकों को एक्ट्रेस की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'जुग जुग जीयो' में दिखाई दी थी. वहीं, सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra upcoming movies) के पास भी 'थैंक गॉड', 'योद्धा' और 'आशिकी 3' है. जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आपको बताते चलें कि दोनों फिलहाल तो अपनी इस वीडियो के चलते चर्चा में हैं. लेकिन वे अक्सर अपने रिलेशन की खबरों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.