शेखर सुमन 'कोकिन गर्ल' ट्वीट पर घिरे, कंगना रनौत के फैंस में गुस्सा

कॉमेडियन एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय दत्त के साथ आगरा में 'भूमि' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

कॉमेडियन एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय दत्त के साथ आगरा में 'भूमि' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शेखर सुमन 'कोकिन गर्ल' ट्वीट पर घिरे, कंगना रनौत के फैंस में गुस्सा

शेखर सुमन (फाइल फोटो)

अभिनेत्री कंगना रनौत ​पिछले साल से ही अपनी फिल्मों के अलावा ऋतिक रोशन और सुमन परिवार से जुड़े मतभेदों को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 'रंगून' में जूलिया का जांबाज किरदार निभाने वाली कंगना एक बार फिर से शेखर सुमन के ट्वीट से चर्चा का हिस्सा बन गई हैं। जी नहीं, अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि शेखर सुमन ने उनका नाम लेकर कुछ कहा है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

Advertisment

शेखर सुमन ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिना नाम लिए लिखा,'एक कोकिन की लत वाली एक्ट्रेस अपने अस्तित्वहीन स्टार्डम का बोझ उठा रही थी। वह अपने मुंह के बल सीधे फर्श पर गिरी है और कैसे। सोचिए यह एक बड़ा शायराना फैसला है।'

आपको बता दें कि इस ट्वीट को कंगना के समर्थकों ने उनसे जोड़ते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने शेखर सुमन और उनके बेटे को अध्ययन सुमन को घेरते हुए काफी भला-बुरा कहा। इसके बाद ट्वीटर पर अध्ययन सुमन ने भी लोगों के तीखें सवालों का जवाब दिया। लेकिन यह ट्वीट वार देखते ही देखते इतनी बड़ी हो गई कि किसी ने सोचा भी नहीं था।

ये भी पढ़ें, In Pics: युवराज सिंह ने पत्नी हेजल कीच का खास अंदाज में मनाया बर्थ डे

बता दें पिछले साल अध्ययन सुमन ने कंगना पर रिलेशनशिप के दौरान गालियां देने और बदतमीजी करने के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला था कि कंगना एक ड्रग एडिक्ट हैं।

कॉमेडियन एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय दत्त के साथ आगरा में 'भूमि' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: देव पटेल चूके, अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम एक्टर बने महेर्शाला अली

बता दें कि विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म 'रंगून' में शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Shekhar Suman Rangoon Cocained Girl Saif Ali
      
Advertisment