Shekhar Suman ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को गिफ्ट की 2.4 करोड़ की कार

शानदार एक्टर और पॉपुलर टीवी होस्ट ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को ऐसा तोहफा दिया कि वह देशभर की सभी पत्नियों की नजर में 'पति नंबर वन' बन गए हैं.

शानदार एक्टर और पॉपुलर टीवी होस्ट ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को ऐसा तोहफा दिया कि वह देशभर की सभी पत्नियों की नजर में 'पति नंबर वन' बन गए हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Shekhar suman

शेखर सुमन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

शानदार एक्टर और पॉपुलर टीवी होस्ट ने अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को ऐसा तोहफा दिया कि वह देशभर की सभी पत्नियों की नजर में 'पति नंबर वन' बन गए हैं. खबर है कि शेखर सुमन ने शादी की सालगिरह के इस मौके को खास बनाने के लिए पत्नी को 2.4 करोड़ रुपए की एक लग्जरी गाड़ी तोहफे में दी है. नई गाड़ी के साथ शेखर सुमन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वे अपनी नई BMW को किस करते और उसके साथ पोज देते दिख रहे हैं.

Advertisment

कौनसी है यह लग्जरी कार ?

शेखर सुमन ने पत्नी अलका के लिए BMWi7 सीरीज की एक महंगी कार खरीदी. इस कार की कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कीमत सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे ...कुछ इसी तरह की फीलिंग उनकी पत्नी के मन में आई. वह भी अपने इस एनिवर्सरी गिफ्ट को देखकर काफी एक्साइटेड थीं. शेखर ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसमें वह अपने बेटे अध्ययन के साथ पोज देते दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों गाड़ी सीधे घर लेकर गए और अलका को सरप्राइज दिया. 

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन?

शेखर सुमन हाल में बिग बॉस सीजन 16 में नजर आए थे. इस सीजन में वह एक खास सेगमेंट होस्ट करते थे. शेखर का बिग बुलेटिन केवल कंटेस्टेंट्स के लिए ही नहीं दर्शकों के बीच भी खासा पॉपुलर था. इसमें वह बातों-बातों में सभी कंटेस्टेंट्स की ऐसी क्लास लगाते थे कि सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे. इसके अलावा शेखर सुमन इंडियाज लाफ्टर चैलेंज के पॉपुलर जज रहे हैं. उन्होंने अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर इतने कॉमीडियन्स को जज किया है कि आज वही सब अलग-अलग चैनल्स पर हमें एंटरटेन कर रहे हैं. कपिल शर्मा भी उन्हीं में से एक हैं. समझ लीजिए उन्होंने कॉमेडी की दुनिया को कितने बड़े-बड़े सितारे दिए हैं.

Shekhar Suman
Advertisment