शेखर कपूर ने ब्रूस ली, यश जौहर के साथ शेयर की बरसों पुरानी तस्वीर
बॉलीवुड फिल्ममेकर शेखर कपूर ने एक्शन स्टार ब्रूस ली के साथ यश जौहर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है।
करन जौहर और उनके पिता यश जौहर दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे, ऐसे में मि. इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर ने जब गुजरे जमाने की इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, तो वह काफी खुश हुए।
और पढ़ें:रितिक रोशन 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में आएंगे नजर
इस तस्वीर में यश जौहर के साथ ब्रूस ली भी नजर आ रहे हैं। निर्माता शेखर कपूर ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'करन, देखो मुझे क्या मिला।
Hi @karanjohar. Was going thru archives in research for my film on Bruce Lee. Look what I found! A Pic of ur Dad with James Coburn and Bruce pic.twitter.com/0hv2xlhDnt
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 5, 2017
ब्रूस ली और जेम्स कोबर्न के साथ तुम्हारे पिता की तस्वीर। ब्रूस ली पर अपनी फिल्म के लिए रिसर्च करने के लिए आर्काइव से गुजर रहा था, वहां पर मुझे यह मिला।'
Dying to show it to mom!!! https://t.co/AgM80dAJKk
— Karan Johar (@karanjohar) June 5, 2017
बता दें 1960 के दशक की इस तस्वीर में यश, ब्रूस ली और ऐक्टर जेम्स कोबर्न एक टूटी हुई कार के पास में खड़े हुए हैं।
और पढ़ें: PICS-VIDEO: प्रियंका चोपड़ा की काले कपड़ों में क्लीवेज वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Source : News Nation Bureau