/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/05/shekhar-kapur-28.jpg)
Shekhar Kapur (फोटो-Twitter)
प्रशंसित फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने मुंबई में कार का मालिक होने को मूर्खतापूर्ण बात बताया और कहा कि उन्हें अपने आत्मसम्मान को साबित करने के लिए कार की आवश्यकता नहीं है. एक ट्विटर यूजर ने कपूर को लिखा, 'मुझे यह जानकर अजीब सा सुकून मिला है कि आप जैसे मशहूर व्यक्ति अभी भी रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं." जिसका कपूर ने जवाब देते हुए कहा, "मेरे पास कार नहीं है. मुंबई में एक कार का मालिक होना मूर्खतापूर्ण है. एक औसत आकार की कार को बनाने के लिए 600,000 लीटर पानी लगता है. क्या हमें भोजन उगाने के लिए उस पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए?'
I don’t own a car. It’s silly to own a car in Mumbai. It’s takes 600,000 litres to make an average size car. Shouldn’t we use that water to grow food instead? @AartiDihttps://t.co/X5iMZiLolz
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 3, 2019
एक सोशल मीडिया ट्रोलर ने इसके बाद उनसे पूछा कि उसके पास कार नहीं है, जबकि 'बॉलीवुड हस्तियों के पास 20 से अधिक आयातित कारें हैं." कपूर ने इसके जवाब में कहा, 'मुझे अपने आत्मसम्मान को साबित करने के लिए 20 आयातित कारों की आवश्यकता नहीं है.'
ये भी पढ़ें: हर देशवासी के दिल को छू जाएगी सलमान खान की नई फिल्म 'BHARAT', पढ़ें रिव्यू
कपूर 'बैंडिट क्वीन', 'मासूम' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में बना चुके हैं. एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं. कपूर ने कहा, "मेरे पास कार नहीं है. इसलिए अक्सर रिक्शा का उपयोग करता हूं."
Source : IANS