Shehzaada BO Collection: 'पठान' के आगे नहीं टिक पाया 'शहजादा', पहले दिन की इतनी कमाई

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शहजादा' (Shehzaada) बीते दिन रिलीज हो गई है.

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शहजादा' (Shehzaada) बीते दिन रिलीज हो गई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
dfghdfhb

Shehzaada BO Collection( Photo Credit : Social Media)

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शहजादा' (Shehzaada) बीते दिन रिलीज हो गई है. 17 फरवरी को इस फिल्म ने सिनामाघरों में दस्तक देकर अपना खाता खोल लिया है. फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) की सफलता के बाद 'शहजादा' (Shehzaada) कार्तिक की दूसरी ग्रुप एंटरटेनमेंट फिल्म है.  'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) ने जिसने पिछले साल अपने शुरुआती दिन में शानदार कलेक्शन किया था. 

Advertisment

'शहजादा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म धीमी गति से शुरू हुई और शाहरुख खान की वापसी फिल्म पठान के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ा. शुरुआती अनुमानों की रिपोर्ट के अनुसार, शहजादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6.50 करोड़ से 7.25 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है. 

जिनको नहीं उन्हें बता दे किं, फिल्म को शुरू में 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन रिलीज को 17 तारीख तक पोस्टपोन कर दिया गया, जो इसके कम ओपनिंग डे नंबर का कारण हो सकता है. तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में शुक्रवार के लिए अग्रिम बुकिंग में 17,400 टिकट बेची है. उन्होंने ट्विटर पर शहजादा की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट शेयर किया और लिखा "शहजादा' की एडवांस बुकिंग... नेशनल चेन्स में *पहले दिन* के लिए टिकट बिके... अपडेट: बुधवार, सुबह 10.30 बजे. #PVR शुक्र: 4,295 #INOX शुक्र: 1,550 #सिनेपोलिस शुक्र: 1,450."

यह भी पढ़ें - Kiara Advani Viral : कियारा ने अपने माता-पिता के साथ दिया पोज, सामने आई शादी की अनदेखी तस्वीर

आपको बता दें कि, यह फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित और गीता आर्ट्स, हरिका और हसीन क्रिएशन्स, टी-सीरीज़ और ब्रैट फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), कृति सनोन (Kriti Sanon), परेश रावल (Paresh Rawal), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar) और रोनित रॉय (Ronit Roy) लीड रोल में हैं. 

Shehzada box office Shehzada Box Office Collection बॉलीवुड न्यूज Entertainment News Shehzada news-nation बॉलीवुड Kriti Sanon Kartik Aaryan bollywood Bollywood News
Advertisment