Shehnaaz Gill: सलमान से मिलते ही चमकी शहनाज की किस्मत, इतने करोड़ पहुंची नेटवर्थ

बिग-बॉस दीवा शहनाज़ गिल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खुद को स्टार बनाया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill Net Worth

Shehnaaz Gill Net Worth( Photo Credit : social media)

Shehnaaz Gill Net Worth: बिग-बॉस दीवा शहनाज़ गिल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खुद को स्टार बनाया है. आज शहनाज के करोड़ों फैंस हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. देसी पंजाबी सिनेमा से आने वाली शहनाज ने हाल में सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है. करियर के साथ ही शहनाज की कमाई में भी बड़ा अंतर आया है. चंद सालों में ही शहनाज की नेटवर्थ चार गुना बढ़ गई है. 

Advertisment

साल-दर साल मालामाल हुईं शहनाज
शहनाज गिल ने अपनी फिटनेस और लुक्स पर काफी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बबली-पंजाबी गर्ल दिखने वाली शहनाज अब बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. शहनाज के हॉट फोटोशूट सुर्खियों में रहते हैं. शहनाज अपनी करियर जर्नी के लिए कई लोगों की रोल मॉडल बन चुकी हैं. इसके अलावा सुपरहस्टार सलमान खान भी शहनाज की किस्मत चमकाने में मददगार रहे हैं. अपनी पहली फिल्म के बाद ही शहनाज की नेटनर्थ करोड़ों में पहुंच गई है. 

इतनी है शहनाज की नेटवर्थ
Fabceleby के अनुसार, शहनाज़ गिल, कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 33 करोड़ (2023 तक) के बराबर है. साल 2020 में शहनाज की नेटवर्थ 1 मिलियन थी, ये 2021 में 2 मिलियन हुई और 2022 में सीधा 3.5 मिलियन पहुंच गई थी. MensXP की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज की सालाना आय 3 करोड़ से ज्यादा है और मासिक आय 25 लाख से भी ऊपर है. शहनाज ने अपनी फीस में भी बढ़ोत्तरी की है. देखा जाए तो स्टारडम के साथ शहनाज़ गिल की नेट वर्थ हर साल बढ़ी है. 

कैसे कमाती हैं शहनाज गिल
शहनाज़ गिल टीवी शोज, फिल्मों के अलावा विभिन्न ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापनों और सहयोग से मोटी कमाई करती हैं. कथित तौर पर शहनाज एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके साथ ही शहनाज ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना खुद का चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' भी लॉन्च किया है. 

शहनाज गिल की प्रॉपर्टी
शहनाज़ सिंपल लाइफ जीना पसंद कगरती हैं लेकिन उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. शहनाज ने हाल में मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. वो ऑडी ए4,होंडा सिटी,रेंज रोवर एवोक,जगुआर एक्सजे जैसी लग्जरी गाड़ियों की मालकिन भी हैं.

फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो शहनाज गिल का जन्म पंजाब में हुआ है. वो सिख परिवार से आती हैं. शहनाज एक पंजाबी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें अंग्रेजी बोलनी भी नहीं आती थी. या बेबी गाने से शहनाज को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद उन्हें बिग बॉस से न्यौता मिला था. शहनाज ने फाइनेंस की पढ़ाई की हुई है. इसके अलावा उन्होंने कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. 

शहनाज गिल करियर shehnaaz gill pics शहनाज गिल shehnaaz gill assets शहनाज गिल नेटवर्थ shehnaaz gill career Shehnaaz Gill Net Worth 13वां-सम्मेलन shehnaaz gill property Shehnaaz Gill
      
Advertisment