Bigg Boss स्टार बोली- लोग मोटी कहते थे, उन्हें लगता था मैं सूट-सलवार ही पहन सकती हूं

शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हर कोई बड़े स्टार्स के साथ पहली फिल्म का सपना देखता है और शहनाज ने तो अपने फेवरेट स्टार और मेंटर सलमान के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली.

शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हर कोई बड़े स्टार्स के साथ पहली फिल्म का सपना देखता है और शहनाज ने तो अपने फेवरेट स्टार और मेंटर सलमान के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Shehnaaz gill  2

शहनाज गिल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. हर कोई बड़े स्टार्स के साथ पहली फिल्म का सपना देखता है और शहनाज ने तो अपने फेवरेट स्टार और मेंटर सलमान के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली. सलमान खान से उनकी मुलाकात बिग बॉस में हुई. वहां उन्होंने अपनी सादगी और भोलेपन से दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही साथ सलमान की भी फेवरेट बन गईं. शो के दौरान सलमान कई बार शहनाज को समझाते और गाइड करते दिखे. एक तरफ सलमान तो उन्हें सपोर्ट करते थे लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जो शहनाज को बॉडीशेम करते थे. 

Advertisment

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शहनाज ने बताया मैंने अपने आप को बदला है..खुद पर काम किया है. जब लोगों ने मुझे सही सलाह दी तो मैंने उसे माना और खुद को बदला. मैंने वजन कम किया क्योंकि बिग बॉस के दौरान लोग मुझे मोटी होने का ताना देते थे. बॉडी शेम किया करते थे. इसलिए मैंने अपना स्टाइल बदला क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं केवल सलमान सूट ही पहन सकती हूं. मैं लोगों की थिंकिंग को तोड़ा और आगे भी ऐसा करती रहूंगी.

बिग बॉस में थीं हिट लेकिन दूसरे शो ने किया निराश

बता दें कि बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज का शो आया था. इस शो का नाम था शहनाज का स्वयंवर. शहनाज ने बिग बॉस में तो खूब टीआरपी बटोरी थी लेकिन यह शो नहीं चल पाया और जल्दी इसका फिनाले कर दिया गया. इसके बाद से शहनाज अपने ट्रांसफॉर्मेशन में लग गईं और नए लुक से जनता को हैरान कर दिया. जब खबर आई कि शहनाज सलमान भाई की फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' से डेब्यू करने वाली हैं तो उनके फैन्स में खासी एक्साइटमेंट थी.फिल्म की प्रमोशन के हर इवेंट में वह सलमान के साथ दिखीं. उनके लिए इसे एक अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है. फिल्म की कमाई की बात करें तो दो दिन में फिल्म ने 41.56 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है.

Source : News Nation Bureau

bigg-boss Shehnaaz Gill
Advertisment