Advertisment

मोर के साथ नाचीं मोरनी Shehnaaz Gill, वीडियो में दिखा गजब का अंदाज

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें मोर के साथ शहनाज का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
shehnaaz gill

शहनाज गिल की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनके प्यार सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इस दुनिया से जाने के बाद वो लगातार चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हालांकि, इस हादसे ने एक्ट्रेस को झग्झोर कर रख दिया था. लेकिन अब उन्होंने अपने आपको संभाल लिया है और जिंदगी को दोबारा जीना शुरू किया है. ऐसे में वो कभी बच्चों के साथ मस्ती करती दिखती हैं, तो कभी पैप्स से बात करते. इस बीच हाल ही में उनकी एक वीडियो (Shehnaaz Gill viral video) इंटरनेट पर छाई हुई है. जिसमें शहनाज मस्ती में डूबी दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बता दें कि शहनाज की ये वीडियो पिंकविला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है. जिसमें एक्ट्रेस को एक मोर के साथ (Shehnaaz Gill with peacock) देखा जा सकता है. इस दौरान मोर अपने पंखों को फैलाए हुए दिख रहा है. वहीं, उसके पीछे शहनाज दिख रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस मोर को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रही हैं. ऐसे में वो पहले एक डांस स्टेप करती हैं. फिर रुक जाती हैं और मोर को देखने लगती हैं. वीडियो में शहनाज को अनारकली सूट कैरी किए हुए ट्रेडिशनल लुक (Shehnaaz Gill in traditional look) में देखा जा सकता है. इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपनी पुरानी शहनाज को देख खुशी जता रहे हैं. 

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) में दिख चुकी हैं. जिसमें उन्होंने एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. वहीं, अब उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शहनाज भाईजान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में दिख सकती हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इसी वजह से शहनाज- सलमान के साथ कई बार स्पॉट की जा रही हैं. हालांकि, इसको लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आयी है. ऐसे में बीते दिनों शहनाज से जब पूछा (Shehnaaz Gill on bollywood debut) गया कि क्या वो इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने पहले स्माइल किया और फिर सीरियस होकर वहां से चली गई. ऐसे में फैंस अब और भी ज्यादा कंफ्यूस हो गए हैं. हालांकि, फिल्म (Shehnaaz Gill in kabhi eid kabhi diwali) में शहनाज के काम करने की जो भी सच्चाई होगी. वो आपको कुछ ही समय में पता चल जाएगी. 

Shehnaazians Shahnaaz Kaur Gill shehnaaz gill interview shehnaaz gill bigg boss Shehnaaz Gill
Advertisment
Advertisment
Advertisment