शहनाज गिल ने क्यों ब्लॉक किया था Salman Khan का मोबाइल नंबर, अब किया खुलासा

 बिग बॉस 13 के समय से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सलमान खान के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

 बिग बॉस 13 के समय से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सलमान खान के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
सलमान खान और शहनाज गिल

सलमान खान और शहनाज गिल( Photo Credit : social media)

 बिग बॉस 13 के समय से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सलमान खान के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. इन दिनों वो अपनी डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ki bhai Kisi ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच शहनाज से सलमान खान को लेकर एक जबरदस्त खुलासा किया है. उन्होंने बताया जब उन्हें अपनी फिल्म  'किसी का भाई किसी की जान' के लिए पहली बार सलमान का फोन आया तो उन्होंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था. 

Advertisment

 हाल ही में फिल्म की पूरी टीम 'द कपिल शर्मा' शो में  पहुंची हुई थी. शो का एपिसोड का वीडियो कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जहां शहनाज ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह अमृतसर में थी, जब उसे एक अज्ञात (Unknown)नंबर से कॉल आया. उस समय वो कॉल को एंटरटेन नहीं करना चाहती थी, इसलिए  उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया, केवल बाद में सूचित किया गया कि यह सलमान खान था, जो उसे कॉल कर रहा था.

ये भी पढ़ें-Bloody daddy teaser: एक बार फिर एक्शन में दिखें शाहिद कपूर, देखें धांसू टीजर

फिल्म के लिए कैसे ऑफर आया

फिल्म के लिए कैसे ऑफर आया

फिल्म को कैसे हासिल किया, इस बारे में बात करते हुए, शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने साझा किया, “मैं अमृतसर में गुरुद्वारा जा रही थी जब मुझे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. और मुझे अनजान नंबर ब्लॉक करने की आदत है तो मैंने ऐसा ही किया. फिर कुछ मिनट बाद मुझे मैसेज आया कि सलमान सर मुझे कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. बस इसे कन्फर्म करने के लिए मैंने ट्रूकॉलर ऐप पर नंबर डाला और पता चला कि यह वास्तव में सलमान खान मुझे कॉल कर रहे थे! मैंने तुरंत उन्हें अनब्लॉक किया और उसे वापस कॉल किया. इसके बाद उन्होंने मुझे फिल्म के लिए ऑफर किया और इस तरह मुझे फिल्म मिल गई.''

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के अपकमिंग एपिसोड में सलमान और शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और सुखबीर ने भी शिरकत की और ठहाकों के बीच महफिल जमाई. 

Source : News Nation Bureau

kisi ki bhai kisi ki jaan shehnaazz gill shehnaaz gill latest news Kapil Sharma Latest Hindi news Salman Khan Bollywood News
Advertisment