Most Stylish 2022 में कुछ सितारों ने दिखाए अब तक के सबसे 'भद्दे' लुक्स

HT India's Most Stylish 2022 बीते शुक्रवार को आयोजित किया गया था. जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की. लेकिन उस दौरान जहां कुछ लोगों के लुक लोगों को पसंद आए. जबकि कुछ के लुक्स ने लोगों को निराश कर दिया.

HT India's Most Stylish 2022 बीते शुक्रवार को आयोजित किया गया था. जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की. लेकिन उस दौरान जहां कुछ लोगों के लुक लोगों को पसंद आए. जबकि कुछ के लुक्स ने लोगों को निराश कर दिया.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
article n1

बॉलीवुड सेलेब्स ने दिखाए ऐसे लुक्स( Photo Credit : Social Media)

HT India's Most Stylish 2022 बीते शुक्रवार को आयोजित किया गया था. जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की. इस दौरान सभी अलग-अलग लुक लेकर आए. लेकिन जहां एक तरफ कुछ कलाकारों के लुक को देखकर लोगों की नज़रें उन पर से नहीं हटी. जिसकी वजह थी उनका बेहतरीन दिखना. हालांकि, कुछ सेलेब्स (bollywood celebs) के लुक को देखकर लोगों ने स्टार्स को सोशल मीडिया पर बुरा-भला सुना दिया. यहां तक कि लोगों ने उनके लुक को भद्दा बताया. आज हम इवेंट में शिरकत करने वाले स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं. जिनमें आपको तय करना है कि कौन-से लुक अच्छे हैं और कौन-से बुरे.

Advertisment

शहनाज गिल
पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का हर लुक लोगों को दीवाना कर जाता है. ठीक वैसे ही उन्होंने इस बार भी अपना जादू लोगों पर चलाया. शहनाज ने इस दौरान ब्लैक और ग्रे कलर के कॉम्बिनेश वाली ड्रेस कैरी थी. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ था. 

तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा
तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और करण (Karan Kundra) ने इवेंट में एक साथ शिरकत की थी. एक्ट्रेस जहां ब्लैक कलर की बेहद शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई हील्स और पोनी में दिखाई दी. वहीं, करण ने ब्लैक कलर का शिमरी सूट स्टाइल किया था. दोनों एक साथ काफी ज्यादा प्यारे लग रहे थे. 

रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी
एक्ट्रेस (Rakul Preet Singh) ने इस दौरान ब्लैक कलर की बेहद डीप नेक शिमरी ड्रेस स्टाइल की थी. उनकी ये ड्रेस बैकलेस थी. जबकि जैकी (Jackky Bhagnani) लाइट ग्रीन कलर के कोट-पैंट और कैजुअल शूज में कूल लुक लिए दिखाई दिए. 

कृति सेनन- सिद्धार्थ मल्होत्रा
रेड कार्पेट पर कृति (Kriti Sanon) और सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) एक साथ दिखाई दिए. एक्टर ने सूट में स्टाइल लुक लिया हुआ था. वहीं, कृति ब्लैक कलर की हाई-थाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दी. इवेंट में दोनों पोज देने के साथ-साथ बात करते भी दिखाई दिए.

अर्जुन कपूर- मलाइका अरोड़ा
एक्टर (Arjun Kapoor) ने इवेंट में ग्रे कलर का सूट कैरी किया था. वहीं, मलाइका (Malaika Arora) भी इस दौरान शिमरी कोट-पैंट में दिखाई दी. इसके साथ उन्होंने नेट वाला आउटफिट कैरी किया था. कपल पैपराजी के सामने पोज देता दिखाई दिया. 

रश्मिका मंदाना
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी इवेंट में पहुंची. उन्होंने रेड कलर की बेहद शॉर्ट और डीप नेक ड्रेस स्टाइल की थी. इसके साथ उन्होंने पोनी बनाई हुई थी. जिसमें वो हमेशा की तरह काफी क्यूट दिख रही थी.

रणबीर कपूर- आदित्य रॉय कपूर
रणबीर (Ranbir Kapoor) ने इवेंट के लिए चेक प्रिंट कोट-पैंट कैरी किया था. जबकि आदित्य (Aditya Roy Kapoor) ने कैमल कलर के सूट के साथ व्हाइट टी-शर्ट स्टाइल किया था. दोनों हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे. 

दिशा पाटनी
एक्ट्रेस (Disha Patani) ने यहां ब्लैक कलर की बेहद डीप नेक और हाई-थाई स्लिट ड्रेस स्टाइल की थी. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर का क्लच कैरी किया था. वहीं, शॉर्ट हेयर्स में वो कमाल का लुक देती दिखाई दी.

रश्मि देसाई
टीवी में अपना जादू दिखाने वाली रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने इवेंट के लिए ग्रे कलर का नेट वाला आउटफिट स्टाइल किया था. वहीं, लुक के साथ खुले बालों और न्यूड मेकअप में उन्होंने कमाल के पोज दिए. 

Kartik Aaryan Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna Kriti Sanon aditya roy kapoor Shehnaaz Gill Shehnaaz Gill fans ht indias most stylish
Advertisment