Shehnaaz Gill Beach Look: समंदर किनारे रेड ड्रेस में शहनाज गिल ने ढाया कहर, देखें कातिलाना अंदाज

पंजाबी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill Beach Look

Shehnaaz Gill Beach Look( Photo Credit : social media)

Shehnaaz Gill Beach Look: पंजाबी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार शहनाज ने अपने किलर बीच लुक से कहर ढा दिया है. सोशल मीडिया पर शाहनाज के बीच लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल में 'बिग बॉस' क्वीन शहनाज ने इंस्टाग्राम पर सुर्ख रेड ड्रेस में अपनी बीच वेकेशन फोटोज (Shahnaaz Gill Beach Vacation Pics) शेयर की थीं. इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं. शहनाज का ये अंदाज देख फैंस भी दंग रह गए. 

Advertisment

रेत पर मचलती दिखीं शहनाज
'किसी का भाई किसी जान' एक्ट्रेस शहनाज गिल समदंर किनारे जमकर चिल किया. उन्होंने बीच वियर के लिए बिकिनी छोड़ रेड फ्रॉक ड्रेस को चुना था. हालांकि, एक्ट्रेस बीच पर हॉट पोज देते दिखीं. शहनाज ने अपनी इस रेड ड्रेस में जमकर अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट किया. कभी भीगी जुल्फों तो कभी रेत पर मचलती शहनाज को देख फैंस भी दिल हार बैठे. सोशल मीडिया पर शहनाज के इस किलर लुक भी खूब चर्चा हो रही है. 

फैंस बोले- 'हाय गर्मी'
शहनाज की इन फोटोज पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  फैंस एक्ट्रेस के स्टाइल और हॉटनेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर्स ने फोटोज पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए लिखा, 'कोई एसी चला दो यार.' एक यूजर ने कमेंट किया- उफ्फ सना इतनी हॉट मत लगो, एक और फैन ने लिखा- वो बिकिनी ड्रेस में भी क्यूट लग रही हैं. " एक फैन का कहना था 'आप गर्मी में और गर्मी बढ़ा रही हैं.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है. एक्ट्रेस अपनी क्यूटनेस और बड़बोलेपन के लिए काफी फेमस हैं. हाल में शहनाज ने अपना लुक्स और फिगर पर काफी वर्क किया है. एक्ट्रेस अब बेहद स्लिम और सेक्सी दिखती हैं. शहनाज अपना चैट शो 'देसी वाइव्स विद शहनाज गिल' को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 

shehnaaz gill bikini look shehnaaz gill beach wear shehnaaz gill beach looks शहनाज गिल शहनाज गिल हॉट लुक्स शहनाज गिल बीच लुक शहनाज गिल ग्लैमरस फोटोज shehnaaz gill hot looks Shehnaaz Gill photos Shehnaaz Gill
      
Advertisment