Sheezan Khan Post: तुनिषा को याद कर भावुक हुए शीजान खान, कविता के जरिए लिखा दिल का हाल 

तुनिषा शर्मा मर्डर केस में गिरफ्तार किए जाने वाले अभिनेता शीजान खान को कौन नहीं जानता.

author-image
Divya Juyal
New Update
Tunisha Sharma and Shehzaan Khan

Sheezan Khan Post( Photo Credit : Social Media)

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार किए जाने वाले अभिनेता शीजान खान को कौन नहीं जानता. एक्टर को दिवंगत एक्ट्रेस को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वसई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. साथ ही अब, जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान ने अपनी 'अली बाबा- दास्तान-ए-काबुल' को-स्टार के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कुछ अनदेखे पलों को साझा किया, साथ ही उनके लिए एक इमोशनल कविता भी लिखी. 

Advertisment

आपको बता दें कि, तुनिषा शर्मा के जाने के बाद शीजान खान ने ये पहला पोस्ट शेयर किया है. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में शीजान खान ने हिंदी में एक कविता लिखी है, जो वास्तव में फैंस को भावुक कर देगी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sheezan M Khan (@sheezan9)

शीजान ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए कहकशा ज़ैसी उसकी आँखें ग़ज़ब की अदाएं लिए,
खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं
तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं
हवा की तरहा आयी वोह पर हवा कही ठहरती नहीं.
क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं
थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है
बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है
दिल अचानक से है भारी आँखें भी भर आईं है
उसके हमारे दरमियान अब सदियो की तन्हाई है
शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे वह यूँ चली गई
कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई - शीज़ान ख़ान
मेरे और केवल टुन्नी के लिए."

बता दें कि, शेयर की हुई वीडियो में तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान के बीच प्यार के बंधन को देखा जा सकता है. उनकी लद्दाख सफर से लेकर शो के सेट तक, वीडियो में फैंस उनके प्यारे बंधन को देख सकते हैं. बता दें, शीजान और तुनिषा कथित तौर पर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे.

यह भी पढ़ें - NMACC Day 2: गिगी हदीद ने पूरे किए अपने Bollywood Dreams,वरुण धवन को दिया श्रेय

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा शर्मा ने अपने मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मौत से 15 दिन पहले ही शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद, तुनिषा की मां वंदना ने अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए शीजान खान पर आरोप लगाया था. 

Sheezan Khan first post for Tunisha Sharma Tunisha Sharma suicide case Tunisha Sharma Entertainment News Sheezan Khan Sheezan Khan Pens First Emotional Poem For Tunisha Sharma
      
Advertisment