तो क्या करीना के सास-ससुर का किरदार निभायेंगे रणबीर-आलिया

दो राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित बीते जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर एक बायोपिक बनाना चाहती हैं

दो राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित बीते जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर एक बायोपिक बनाना चाहती हैं

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
तो क्या करीना के सास-ससुर का किरदार निभायेंगे रणबीर-आलिया

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt (Youtube image)

दो राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित बीते जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर एक बायोपिक बनाना चाहती हैं। शर्मिला ये बायोपिक अपने दिवंगत पति क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी पर देखना चाहती हैं। शर्मिला चाहती हैं कि इस रोल को रणबीर और आलिया निभाएं।

यह भी पढ़ें- सैफ की ये बुरी आदतें बच्चे में न आएं: करीना

Advertisment

लक्स गोल्डेन रोज़ अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर पहुंची शर्मिला ने कहा, 'हां मैं चाहती हूं कि मंसूर अली खान पर एक फिल्म बनें। मंसूर की जिंदगी की कहानी काफी दिलचस्प है और अगर इस पर कोई अच्छी रिसर्च करे तो वह उन पर बनने वाली फिल्म को पसंद करेंगी। उनकी जिंदगी में काफी कुछ शामिल रहा है, एक्सिडेंट, पिता को खोना, हैंडीकैप की स्थिति में क्रिकेट खेलना आदि।

नवाब पटौदी के रोल में वह किसको देखना पसंद करेंगी इस सवाल के जवाब में शर्मिला टैगोर ने कहा,'मुझे पता नहीं, लेकिन कोई ऐसा जो उनके जैसा दिखता हो। शायद रणबीर कपूर या कोई और'। पर जैसे ही उनसे पूछा गया कि आपके रोल में कौन में फिट बैठेगा तो अपने रोल के लिए पहला नाम आलिया का याद आया।

यह भी पढ़ें- जानिए आलिया भट्ट को क्यों नहीं चाहिए हॉट पार्टनर!

भारत के महानतम कप्तानों में से एक मंसूर अली खान पटौदी को टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है। मंसूर अली 21 साल की कम उम्र में भारत के कप्तान बना दिए गए थे, जबकि उस समय टीम में उनसे कहीं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे। मंसूर अली खान पर पहले ही एक बुक पब्लिश हो चुकी है। साथ ही जल्द ही उनकी बायोग्राफी भी लॉन्च हो जायेगी।

Source : News Nation Bureau

sharmila tagore Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment