Sharmila Tagore: संसद पहुंच गया था शर्मिला टैगोर का बिकिनी सीन! एक्ट्रेस ने बताया पूरा किस्सा

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसस में से एक हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर( Photo Credit : social media)

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसस में से एक हैं. शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एन इवनिंग इन पेरिस (1967) में उनके बिकनी सीन पर लोगों के रिएक्शन के बारे बात की है. उन्होंने बताया पहले के जमाने में छोटे कपड़ों को लेकर लोगों की क्या मानसिकता थी. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री सहित जनता इससे काफी हैरान थी. दिग्गज अभिनेता ने कहा कि उस समय संसद में भी इसके बारे में सवाल पूछे गए थे. एक समय ऐसा था जब शर्मिला टैगोर को अपने ड्राइवर से आधी रात में घर के पास लगे फिल्म के पोस्टर हटवाने पड़े थे. 

Advertisment

अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' (An Evening in Paris) की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए, शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू मे कहा, "जब मैंने फिल्म के किसी सीन की शूटिंग कर रही थी, तब इंडस्ट्री समेत जनता काफी हैरान थी. उस समय संसद में भी प्रश्न पूछे जाते थे. हालांकि आज हम जिस तरह की फिल्में देखते हैं, उसकी तुलना में यह अब बात अब बहुत  मासूमियत से भरी हुई लगती है. शर्मिला ने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने अपने ड्राइवर से आधी रात में अपने घर के पास फिल्म का एक पोस्टर हटाने के लिए कहा क्योंकि उनकी सास 'शहर आ रही थीं'.

ये भी पढ़ें-Sara Ali khan: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म का टाइटल आया सामने, CID से है कनेक्शन

आखिर क्यों हटवाया पोस्टर?

पुरानी बात को याद करते हुए शर्मिला (Sharmila Tagore)ने कहा, “मुझे याद है कि सड़क पर (उनके घर के पास) फिल्म का एक पोस्टर लगा हुआ था, और मेरी सास शहर आ रही थीं, इसलिए मैंने अपने ड्राइवर से आधी रात में उस पोस्टर को हटाने के लिए कहा , ''बिना ये सोचे कि हवाईअड्डे के रास्ते में और भी पोस्टर हों". फिल्म की रिलीज के बाद शर्मिला ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि 'एक ग्लैमरस छवि बहुत अच्छी होती है, लेकिन अगर वो चाहती हैं कि इंडस्ट्री में उन्हें गंभीरता से लिया जाए तो, तो उन्हें इससे कहीं ज्यादा होना होगा. उन्होंने कहा कि आराधना (1969) उस समय आई थी, और तभी से, उन्होंने 'सोच-समझकर अपनी स्क्रिप्ट' चुननी शुरू कर दी. शर्मिला टैगोर ने हाल ही में वेबसीरिज 'गुलमोहर' के साथ एक्टिंग में वापसी की है. राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अन्य भी हैं और इसे 3 मार्च, 2023 को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था.

 

Sharmila Tagore Life sharmila tagore Sharmila Tagore Career best of sharmila tagore An evening in Paris Latest Hindi news actress sharmila tagore Sharmila Tagore Instagram
      
Advertisment