Sharmajee Ki Beti Trailer: आयुष्मान खुराना की पत्नी लेकर आईं महिलाओं के संघर्ष की कहानी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

'शर्मा जी की बेटी' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के जरिए ताहिरा डायरेक्टोरिल डेब्यू करने जा रही हैं.

'शर्मा जी की बेटी' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के जरिए ताहिरा डायरेक्टोरिल डेब्यू करने जा रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sharmajee ki Beti

Sharmajee ki Beti ( Photo Credit : Social Media)

Sharmajee Ki Beti Trailer: महिलाओं की जिंदगी के ऊपर कई फिल्में बनी गई है और अलग-अलग तरह की कहानियां देखने को मिली हैं. इस बार बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)  की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) महिलाओं की बदलती जिंदगी पर एक कहानी लेकर आई हैं. इस फिल्म का नाम 'शर्मा जी की बेटी'(Sharmajee Ki Beti), जिसका  ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के जरिए ताहिरा  डायरेक्टोरिल डेब्यू करने जा रही हैं. 

शर्माजी की बेटी का ट्रेलर रिलीज

Advertisment

शर्माजी की बेटी के ट्रेलर के ट्रेलर की बात करें तो इसकी कहानी तीन महिलाओं के ईर्द गिर्द घूमती है. इनमें साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और सैयामि खेर (Saiyami Kher) शामिल हैं. तीनों ही किसी ना किसी तरह से अपनी जिंदगी के बदलते दौर और वजूद को खंगाल रही हैं. साक्षी एक मिडिल क्लास टीचर हैं, जो अपनी टीनएज बेटी में हो रहे बदलाव तक को समझ नहीं पा रही हैं. वहीं दिव्या पति के साथ पटियाला से मुंबई शिफ्ट हुई हैं, लेकिन चेंज होते मिजाज में ढल नहीं पा रही. वहीं सैयामि हैं जो क्रिकेटर हैं, लेकिन पहचान की तलाश में कोशिश ही किए जा रही हैं.

फिल्म को लेकर क्या बोंलीं ताहिरा?

फिल्म की लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना ने कहा, 'शर्माजी की बेटी  मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. यह फिल्म मेरे लिए केवल इसलिए खास नहीं है क्योंकि यह मेरे निर्देशन की पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसने मुझे मेरे दिल के बहुत करीब रहने वाले विषय- महिला सशक्तिकर को और भी बेहतर ढंग से जानने का मौका दिया है. इसकी कहानी मध्यम वर्ग की महिलाओं के रोजमर्रा के संघर्षों, जीत और विविध अनुभवों को प्रस्तुत करती है.'

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन  के बैनर तले ये बनी इस फिल्म में साक्षी तंवर , दिव्या दत्ता और सैयामि खेर के अलावा वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी खास किरदार निभा रहे हैं. फिल्म पूरी फैमिली ड्रामा पर आधारित है. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें कई सितारो की झलक देखने को मिली है. मेकर्स ने पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन दिया है, साहसी दिल और बड़े सपने! क्या आप इन सुपरवुमेन से मिलने के लिए तैयार हैं. शर्मा जी की बेटी का प्रीमियर 28 जून 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर किया जाएगा.'

Source : News Nation Bureau

Tahira Kashyap Sharmajee Ki Beti Release Date Sharmajee Ki Beti Trailer Sharmajee Ki Beti Entertainment news Entertainment news in hindii Sakshi Tanwar Bollywood News
Advertisment