/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/81-halfgirlfriend.png)
दोस्त से ज्यादा और गर्लफ्रेंड से कम.. के साथ श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का पोस्टर कुछ इसी अंदाज में मंगलवार को रिलीज हो गया। फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की झलक हाल ही में रिवील की थी जिससे इस फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का पहला पोस्टर श्रद्धा कपूर ने रिलीज कर दिया। हाथों में हाथ डाले बारिश में खड़े इस कपल की तस्वीर बहुत खूबसूरत लग रही है। श्रद्धा ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, दोस्त से ज्यादा और गर्लफ्रेंड से कम..
यह भी देखें- VIDEO: देखिए कैसे दिल्ली की लड़की ने अक्षय को पटका, खिलाड़ी कुमार ने कहा 'याद रखूंगा'
DOST se zyada, GIRLFRIEND se kam. Here's our 1st poster. #HalfGirlfriend#19thMay@mohit11481@chetan_bhagat@arjunk26pic.twitter.com/YYXbb8JyeI
— RIYA SOMANI (@ShraddhaKapoor) March 28, 2017
लेखक चेतन भगत ने भी जारी की थी। चेतन ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें श्रद्धा पूरे ध्यान के साथ बास्केटबॉल खेलते हुए नजर आई। चेतन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'पूरी तरह खेलने में लीन।' श्रद्धा तस्वीर में पूरी तरह स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही हैं।
Totally engrossed in the game. @ShraddhaKapoor's exclusive still from #halfgirlfriend. Don't miss the cool sporty hair-do! pic.twitter.com/0ZRdgS2U5g
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 27, 2017
आपको बता दें कि हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत द्वारा लिखी इसी टायटल वाले नॉवल पर आधारित है जिसे मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। शोभा कपूर, एकता कपूर, मोहित सूरी और चेतन भगत प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाफ गर्लफ्रेंड 19 मई 2017 को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें- 'हाफ गर्लफ्रेंड' का फर्स्ट लुक रिलीज, स्पोर्टी लुक में ग्लैमरस दिख रही हैं श्रद्धा कपूर
Source : News Nation Bureau