मंदिरा बेदी (ट्विटर फोटो)
अभिनेत्री मंदिरा बेदी का टीवी, फिल्मों और क्रिकेट जगत से पुराना नाता रहा है। मंदिरा बेदी दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, ऐसे में वह अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को काफी एंज्वाय कर रही हैं। अभिनेत्री ने बेबी बंप की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।
शादी से पहले फिट दिखने वाली अभिनेत्री ने ट्विटर और अपनी शादी से पहले और प्रेग्नेंसी की तस्वीरों की तुलना करते हुए लिखा, 'मां बनने के बाद मेरे पेट की तस्वीर।'
With my Vir in the tummy..
To post becoming mummy 😘 pic.twitter.com/eobq7YbXUf— mandira bedi (@mandybedi) May 7, 2017
मंदिरा बेदी की फिटनेस के लोग आज भी कायल हैं। 45 वर्ष की आयु में भी वह काफी आकर्षित लगती हैं।
मंदिरा बेदी ने राज कौशल से शादी की है। 19 जून, 2011 को मंदिरा ने अपने बच्चे वीर कौशल को जन्म दिया था।
इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हर रिकॉर्ड को किया धराशायी
अभिनेत्री ने 'शांति' सीरीयल से अपना करियर शुरू किया था, इसमें उन्होंने बतौर नायक किरदार निभाया था। मंदिरा ने शाहरुख खन और काजोल स्टारर फिल्म 'दिल वाले ​दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी काम किया है।
इसे भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: 'मेरी प्यारी बिंदू' की रिलीज से पहले देखें परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान का ये जुदा अंदाज
Source : News Nation Bureau