Advertisment

बेटे से संगीत सीख रहे पापा शंकर महादेवन

गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने बताया कि वह अपने बेटे सिद्धार्थ से आजकल युवाओं के पसंदीदा संगीत सीख रहे हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
बेटे से संगीत सीख रहे पापा शंकर महादेवन

शंकर महादेवन और सिद्धार्थ महादेवन (Getty Images)

Advertisment

गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने बताया कि वह अपने बेटे सिद्धार्थ से आजकल युवाओं के पसंदीदा संगीत सीख रहे हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि, 'मैं अपने बेटे सिद्धार्थ से सीख रहा हूं, क्योंकि वह मुझे आजकल के संगीत के बारे में बता रहे हैं और सिखा रहे हैं। युवा आप से प्रेरित होते हैं। वे आपको युवा रखते हैं। अपने देश के कुछ तथ्यों से उन्हें शिक्षित करना हमारा कर्तव्य है।'

सिद्धार्थ बॉलीवुड में 'मलंग' और 'नचने दे सारे' जैसे गीत गा चुके हैं। शंकर महादेवन लोकप्रिय शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि बेटे को अच्छा करते देखना शानदार है।

उन्होंने कहा कि, 'यह किसी भी पिता के लिए शानदार है कि वह मंच पर अपने बेटे का गीत गाए। मैं उसे अच्छा करते देखकर बहुत खुश हूं। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।'

शंकर महादेवन ने बॉलीवुड में संगीत के क्षेत्र में अपना काफी योगदान दिया है। 

Source : IANS

Shankar Mahadevan Siddharth Mahadevan
Advertisment
Advertisment
Advertisment