करीना कपूर के बाद अब शनाया कपूर को हुआ Corona, खुद को किया आइसोलेट

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) आने वाले समय में वह करण जौहर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि अब तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) आने वाले समय में वह करण जौहर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि अब तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shanaya kapoor

करीना कपूर के बाद अब शनाया कपूर को हुआ Corona( Photo Credit : फोटो- @shanayakapoor02 Instagram)

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के घर पर भी कोरोना बम फूट गया है. संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor) के बाद अब उनकी बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. शनाया ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. देश में कोरोना वायरस एक बाद फिर से पैर पसारने लगा है. बीते कुछ दिनों में कई एक्ट्रेसेस और उनके वर्कर्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब फैंस शनाया के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने सड़क किनारे करवाया मेकअप, Video हो रहा वायरल

Advertisment

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं मुझे थोड़े लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. हालांकि 4 दिन पहले की रिपोर्ट निगेटिव थी और अब यह पॉजिटिव आई है. मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं. अगर आपमें से कोई मेरे कॉन्टेक्ट में आया है तो प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. सभी लोग सुरक्षित रहें.'publive-image

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor), अमृता अरोड़ा के साथ ही उनकी मेड भी पॉजिटिव निकली है. इनके अलावा काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहेल खान का 10 साल का बेटा योहान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी सेलेब्स करण जौहर के घर हुई पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद करण जौहर के घर के लोगों और उनकी बिल्डिंग के लोगों का BMC ने कोरोना टेस्ट करवाया था. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह करण जौहर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि अब तक फिल्म का नाम सामने नहीं आया है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना से संक्रमित हुईं शनाया कपूर
  • शनाया ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
  • शनाया की मां महीप भी कोरोना पॉजिटिव हैं
Shanaya kapoor corona shanaya kapoor new movies shanaya kapoor Shanaya Kapoor Movie Shanaya Kapoor Belly Dance shanaya kapoor instagram shanaya kapoor video
Advertisment