इस काम में बढ़ी Sanjay Dutt की दिलचस्पी, अब नहीं करेंगे एक्टिंग!

संजय दत्त (Sanjay Dutt) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने किसी और चीज में दिलचस्पी की बात बताई है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने किसी और चीज में दिलचस्पी की बात बताई है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Sanjay Dutt

संजय दत्त ने दे डाला ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड में जादू की झप्पी देने वाले एक्टर से अब विलेन के तौर पर मशहूर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 'शमशेरा' (Sanjay Dutt Shamshera) के चलते चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक बयान (Sanjay Dutt latest statement) वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर लग रहा है कि अब संजय का मन एक्टिंग (Sanjay Dutt on producing films) में नहीं लग रहा है. बल्कि वो तो किसी और चीज में ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisment

संजय ने ये बातें अपने एक हालिया इंटरव्यू (Sanjay Dutt interview) में कहीं हैं. जिसमें उन्होंने कहा, “मैं कुछ अच्छी और पैशनेटली तैयार की गई फिल्में बनाना चाहता हूं. मैं ऐसी फिल्मों का निर्माण करना चाहता हूं जिनमें कमर्शियल एंटरटेनमेंट हो. थोड़ी कॉमेडी, हीरोपंती, बेहतरीन गाने, जीवन हर पल होने चाहिए. एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि जनता क्या देखना चाहती है. फैसला स्पष्ट है: वे एंटरटेनमेंट देखना चाहते हैं और मैं उनके लिए कमर्शियल एंटरटेनमेंट लाना चाहता हूं. यही सिनेमा का उद्देश्य है, है ना?" 

उन्होंने (Sanjay Dutt latest statement) आगे कहा, "मुझे लगता है कि लंबे समय से, बड़े पैमाने पर फिल्में पूरी तरह से गायब हो गई थीं. अब समय आ गया है कि हम इसे वापस लाएं. मेरा पहला प्रोडक्शन जल्द ही शुरू हो जाएगा और मुझे लगता है कि मुझे एक ऐसे स्थान पर मुख्य भूमिका निभानी चाहिए, जिसे मैं हिंदी सिनेमा में लौटते हुए देखना चाहता हूं. लंबे समय तक मैं किसी भी चीज से ज्यादा एक्शन फिल्में करने से चूक गया. पिछले कुछ वर्षों में मैंने यही महसूस किया है और मैं उस अहसास को जाने नहीं देना चाहता.” खैर, बात कर ली जाए संजय दत्त के वर्कफ्रंट (Sanjay Dutt upcoming movies) की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं,. जिनमें 'शमशेरा', 'एक विलेन रिटर्न्स', 'द गुड महाराज', 'ब्लॉकबस्टर', 'गुड़चढ़ी' का नाम शामिल है. इससे पहले एक्टर फिल्म 'केजीएफ' में खतरनाक विलेन के रोल में दिखाई दिए थे. 

Entertainment News Sanjay Dutt Bollywood News Shamshera
      
Advertisment