स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 (Khatron Ke Khiladi 9) को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि शो को टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचा दिया है. अब इसमें एक और तड़का लगने वाला है. दरअसल, शो में बहुत जल्द एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की एंट्री होने वाली है.
कलर्स चैनल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शमिता शेट्टी बाइक से एंट्री ले रही हैं. शो में आते ही उन्होंने टास्क भी किया. टास्क के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया ने शमिता को इतना चीयर अप किया कि उनकी ही क्लास लग गई.
ये भी पढ़ें: राहुल-पांड्या विवाद: करण जौहर ने खुद को बताया जिम्मेदार, कहा- मैं कई रात सो नहीं सका...
बता दें कि इस बार भी 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. 5 जनवरी को अर्जेंटीना में इस रिएलिटी शो की धमाकेदार शुरुआत हुई.
अब तक 'बालिका वधु' फेम अविका गौर और श्रीसंत शो से एलिमिनेट होकर बाहर गए हैं. उनके अलावा भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, आदित्य नारायण, विकास गुप्ता, जैन इमाम, पुनीत पाठक, जैसमीन भसीन, रिद्धिमा पंडित और अली गोनी खतरनाक स्टंट्स करते दिखाई दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau