अभिनेत्री शालिनी कपूर (इंस्टाग्राम)
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में जाह्नवी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी।
इस फिल्म में टीवी जगत की अभिनेत्री शालिनी कपूर फिल्म में जहान्वी की मां का किरदार निभाएंगी।
'कबूल है' और 'स्वरागिनी' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी अभिनेत्री ने कहा, 'धड़क' में जहान्वी की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा, 'जहान्वी बहुत ही प्यारी और समर्पित एक्ट्रेस है।'
A post shared by Shalini Kapoorsagar (@shalinikapoorsagar) on Oct 8, 2017 at 9:41am PDT
A post shared by Shalini Kapoorsagar (@shalinikapoorsagar) on Aug 3, 2017 at 10:34pm PDT
A post shared by Shalini Kapoorsagar (@shalinikapoorsagar) on Mar 24, 2017 at 10:03pm PDT
और पढ़ें: CBSE डेट शीट में हुआ बदलाव, फिजिकल एजुकेशन पेपर की बदली डेट
एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने कहा, 'वह एक पारंपरिक और परिष्कृत राजस्थानी महिला हैं। हर कलाकार का सपना है कि धर्मा प्रोडक्शन्स (फिल्मकार करण जौहर) के साथ काम करें। यह शादी के बाद मेरी वापसी है।'
मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है। 'धड़क' अगले साल जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह जाह्न्वी की पहली फिल्म है, जबकि शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान की प्रसिद्ध विदेशी निर्देशक माजिद माजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के बाद यह दूसरी फिल्म है।
और पढ़ें: बजट 2018: जानें आखिर महिलाओं की वित्त मंत्री अरुण जेटली से क्या है गुहार
Source : News Nation Bureau