Mukesh Khanna ने लड़कियों के सेक्स की इच्छा को बताया- 'धंधा'!

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें लोग 'शक्तिमान' के तौर पर जानते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने लड़कियों के सेक्स करने को लेकर बात की है.

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें लोग 'शक्तिमान' के तौर पर जानते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने लड़कियों के सेक्स करने को लेकर बात की है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
mukesh khanna shaktimaan

मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान( Photo Credit : Social Media)

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें लोग 'शक्तिमान' के तौर पर जानते हैं. आज भी एक्टर की ऐसी ही फैन फॉलोइंग है, जैसी कि पहले हुआ करती थी. लेकिन अब एक्टर एक्टिंग की दुनिया में उतने एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, वो फिलहाल अपनी युट्यूब चैनल चला रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने जो बयान दिया है, वो चौंकाने वाला है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक्टर ने लड़कियों के सेक्स (Mukesh Khanna on girls) करने को लेकर अपनी राय रखी है. जिसको लेकर उन्होंने विवादित बयान दे डाला है. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं. 

Advertisment

बता दें कि मुकेश द्वारा दिए गए इस स्टेटमेंट (Mukesh Khanna latest statement) की क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं, 'कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि 'मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं', वो लड़की- लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है. क्यूंकि इस तरह की निरलज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी. अगर वो करती है तो सभ्य समाज की नहीं है. वो उसका धंधा है. आप उसमें भागीदार मत बनिए. '

एक्टर के इस बयान पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें समर्थन किया. वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मुकेश खन्ना को खूब खरी-खोटी सुनाई. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक्टर के कई बयान चर्चा में रहे हैं. जिसके लिए उन्हें सपोर्ट और विरोध दोनों का सामना करना पड़ा है. आपको बताते चलें कि एक्टर (Mukesh Khanna workfront) काफी समय से टीवी शो और फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन एक्टर 'शक्तिमान' (Mukesh Khanna as Shaktimaan) के अलावा भी कई शो (Mukesh Khanna famous TV shows) कर चुके हैं. जिनमें वारिस, विश्वामित्र, चंद्रकांता और महायोद्धा जैसे फेमस शोज का नाम शामिल है. 

Entertainment News Bollywood News Instagram Mukesh Khanna mukesh khanna viral video
Advertisment