Shaka Laka Boom Boom का ये क्यूट बच्चा आज है क्राइम का हिस्सा

शाका लाका बूम बूम (Shala Laka Boom Boom) में 'संजू' का किरदार निभाने वाले क्यूट बॉय किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी. लेकिन आज वही क्यूट किंशुक क्राइम का हिस्सा बन चुके हैं.

शाका लाका बूम बूम (Shala Laka Boom Boom) में 'संजू' का किरदार निभाने वाले क्यूट बॉय किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी. लेकिन आज वही क्यूट किंशुक क्राइम का हिस्सा बन चुके हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Shaka Laka Boom Boom 2 180618 114703

Shaka Laka Boom Boom का ये क्यूट बच्चा आज है क्राइम का हिस्सा( Photo Credit : Social Media)

शाका लाका बूम बूम (Shala Laka Boom Boom) टीवी का वो शो है जो 90s के दौर में बच्चों की जान हुआ करता था. इस शो का नाम सुनते ही कुछ लोगों को तो अपना बचपन याद आ गया होगा. 19 साल पहले आए इस किड्स शो 'शाका लाका बूम बूम' को खूब पसंद किया गया था. ये शो एक जादुई पेंसिल पर बेस्ड था जो उस वक्त बच्चों के साथ बड़े भी बैठकर देखते थे. न सिर्फ इस शो ने बल्कि इस शो में 'संजू' का किरदार निभाने वाले क्यूट बॉय ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी. शो में संजू अपनी जादूई पैंसिल से कुछ भी बनाता था वो शाका लाका बूम बूम बोलते ही असली का हो जाता था. 'शाका लाका बूम बूम' में संजू का किरदार किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) ने निभाया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुर साम्राज्ञी ही नहीं सेल्फी क्वीन भी थीं लता मंगेशकर, 1950 में क्लिक की थी पहली 'Selfie'

आज वही क्यूट किंशुक टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गए हैं और न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने हैंडसम लुक से सभी का दिल चुरा रहे हैं. किंशुक वैद्य ने शाका लाका बूम-बूम में जिस तरह का रोल निभाया था उससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किंशुक ने अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा में भी काम किया था. फिलहाल, किंशुक अब 28 साल के हो गए हैं और अभी भी एक्टिंग की फील्ड में ही हैं. 

किंशुक को हाल ही में फेमस टीवी सीरियल 'राधा कृष्णा' में अर्जुन का किरदार निभाते देखा गया था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. इसके अलावा, किंशुक डेली सोप 'एक रिश्ता साझेदारी का' में भी अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. वहीं, अब किंशुक ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपना कदम रखने को तैयार हैं. बता दें, किंशुक एक नए ओटीटी प्लैटफॉर्म 'द क्यू चैनल' में एक क्राइम बेस्ड शो जुर्म का चेहरा होस्ट करने जा रहे हैं. इस शो के लिए भी अपना लुक इंटेंस रखने के मकसद से किंशुक ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई है और बालों को एक अलग लुक दिया है. ताकि उनकी होस्टिंग को सीरियस लिया जाए. 

गौरतलब है कि, 'शाका लाका बूम बूम' में किंशुक वैद्य के अलावा दो और ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे, जो आज टीवी और फिल्म जगत का बड़ा नाम बन चुके हैं. इन दो एक्टर्स का नाम है हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget).

शाका लाका बूम बूम में हंसिका मोटवानी और जेनिफर विंगेट भी बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थीं और आज ये दोनों ही मनोरंजन जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं. हंसिका जहां फिल्मों में सक्रिय हैं तो वहीं जेनिफर विंगेट भी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. जेनिफर कई हिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं और इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. 

bollywood latest news hindi kinshuk vaidya shaka laka boom boom sanju bollywood latest news entertainment punya shlok ahilya bai news nation bollywood kinshuk vaidya instagram radha krishna kinshuk vaidya serials shaka laka boom boom
Advertisment