logo-image

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने कहा, 'एक्टिंग से नहीं लूंगा सन्यास'

मैं खुली आंखो से ये सपना देखता हूं की मैं ताउम्र एक्टिंग करूँगा, भले ही लोग मुझे नकार दे

Updated on: 27 Jun 2017, 08:11 PM

नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में 25 सालों तक लगातार काम करने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने खुद को 'ढलती उम्र का सितारा' बताया।
एक टॉकशो में एक्टिंग के प्रति अपना प्यार जताते हुए उन्होंने कहा की वह कभी रिटायर नहीं होना चाहते। 51 वर्षीय खान को जनता ने सर आंखों पर रखा बदले में शाहरुख भी उन्हें अपने परिवार की तरह मानते है।

खान ने कहा,  'काम आपकी जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन जाता है और मुझे नहीं लगता की मैं इस से कभी ब्रेक ले पाउंगा।' बढ़ती उम्र के साथ रिटायरमेंट की गॉसिप का अंत करते हुए शाहरुख ने कहा, ' क्या मैं ये सपना देख रहा हूं की यूं ही एक्टिंग करता रहूंगा? नहीं, भले ही मैं बुरा अभिनय करूं और लोग मुझे नकार दें, लेकिन मैं इस बारे में नहीं सोचना चाहता।'

और पढें: ईद पर मीडिया से रूबरू हुए शाहरुख खान, इन दिनों पढ़ रहे हैं महाभारत

फिल्मों में कुछ नयापन नहीं होने की वजह से खान को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है लेकिन उनका मानना है कि उनकी हर फिल्म के साथ वह और मैच्योर हुए है। उन्होंने कहा, 'हर फिल्म मेरे लिए लिए स्पेशल है।'

यहां तक कि उनके बच्चे भी उनसे पूछते है कि क्या वह कभी बोर नहीं होते? खान बताते हैं, 'कभी-कभी जब मेरी फिल्मो की शूटिंग देखने आते है तो वह बोर हो जातें हैं, और मुझसे पूछते है कि एक ही चीज़ को 20 बार कैसे कर सकता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि मुझे एक्टिंग से प्यार है और मैं बिलकुल बोर नहीं होता।'

आलोचको को जवाब देते हुए किंग खान ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग मेरे साथ काम करे लेकिन अपना गुस्सा जाहिर न करे, क्यूंकि मैं नया करने में विश्वास रखता हूं और पूरी विनम्रता के साथ उसे स्वीकारता हूं। मैं 51 का हो गया हूं और पिछले 25 सालों से इंडस्ट्री में हूं। अगर मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद को विकसित नहीं किया है तो ये मेरी नासमझी होगी।'

और पढें: सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' पर नहीं चला ईद का जादू, जानें कितना हुआ कलेक्शन