/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/09/abram-shah-36.jpeg)
अबराम( Photo Credit : https://twitter.com/iamsrk)
सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम परिवार की मार्शल आर्ट परंपरा को आगे ले जाते हुए ताइक्वांडो में महारत हासिल कर रहे हैं. अपने बड़े भाई-बहन आर्यन और सुहाना के नक्शेकदम पर चलते हुए छह वर्षीय अबराम भी ताइक्वांडो में चैंपियन बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म 'पैडमैन' ने लोगों की झिझक को दूर करने में शानदार काम किया : आर. बाल्की
ऐसे में शाहरुख खान का अपने छोटे बेटे पर गर्व करना बनता है. शाहरुख ने रविवार को सोशल मीडिया पर अबराम की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह ताइक्वांडो खेलते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अबराम ने गोल्ड मेडल भी पहन रखा है.
You train...u fight...u succeed. Then do it all over again. I think with this medal, my kids have more awards than I have. It’s a good thing...now I need to train more! Proud and inspired! pic.twitter.com/pyHvJ1WVts
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 9, 2020
p>ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शूटर' पर लगाई रोक
शाहरुख ने ट्वीट किया, "तुम प्रशिक्षित हुए..तुम लड़े..तुम सफल हुए. अब इसे फिर से करो. मेरे ख्याल से इस मेडल के साथ मेरे बच्चों के पास मुझसे ज्यादा अवार्ड हैं. यह अच्छी बात है..अब मुझे और ज्यादा ट्रेनिंग लेने की जरूरत है. गौरवान्वित और प्रेरित."
Source : IANS