/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/03/aryankhan-44.jpg)
आर्यन खान( Photo Credit : News Nation)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. मायानगरी से एक बड़ी खबर आ रही है. एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनका मेडिकल कराने के लिए NCB ऑफिस से अस्पताल लेकर जा रही है. आर्यन बॉलीवुड में किंग खान के मशहूर शाहरुख खान के बेटे है. NCB के सूत्रों के अनुसार मुंबई में रेव पार्टी करते मल्टीपल ड्रग्स के साथ शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है. NCB की टीम ने छापेमारी के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया है. NCB ने कुल कितने लोगों को गिरफ्तार किया है, सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह बात साफ है कि गिरफ्तार लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शामिल है. एनसीबी ने बीती रात मुंबई क्रूज ऑपरेशन में 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए की 22 गोलियां जब्त की हैं. यह कुल जब्ती है न कि किसी एक व्यक्ति से.
#WATCH | Narcotics Control Bureau (NCB) detained at least 10 persons during a raid conducted at a party being held on a cruise in Mumbai yesterday
— ANI (@ANI) October 2, 2021
(Visuals from outside NCB office) pic.twitter.com/yxe2zWfFmI
फिलहाल इस बात की पुष्टि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं की गई है. लेकिन यहां जरूर बताया गया है कि समुंदर के बीच में रेव पार्टी चल रही थी.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने किया गिरफ्तार।
— Mr. Raj Maji (@Rajmajiofficial) October 2, 2021
@narcoticsbureau@MumbaiPolicepic.twitter.com/0v5WOirwR0
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि क्रूज से 10 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं.
3000 kg ड्रग्स विदेश से आएगा तो खपत कहीं तो होगी ही..
— ςђสŇdสŇ RคᎥ 🇮🇳💙 (@chandanmedia) October 3, 2021
NCB के सूत्रों के अनुसार मुंबई में समुन्द्र के बीच रेव पार्टी करते मल्टीपल ड्रग्स के साथ "शाहरुख ख़ान" के बेटे "आर्यन ख़ान" समेत 10 गिरफ्तार।
(#नोट: साहबजादे रेड शर्ट और ब्लैक मास्क में है)#MumbaiPolice@narcoticsbureaupic.twitter.com/9rgM8L8Byd
आर्यन की ड्रग्स पार्टी और गिरफ्तारी की खबरें सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स विशाल ने बेचा था, सलमान के फिल्म का टिकट
एएनआई के मुताबिक गिरफ्तार आठ लोगों में से तीन लोगों को लेकर एनसीबी मेडिकल टेस्ट के लिए जा रही है. उक्त तीनों में शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल है.
#WATCH मुंबई: मुंबई तट पर एक क्रूज पर रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में हिरासत में लिए गए आठ लोगों में से तीन लोगों को एनसीबी मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई। pic.twitter.com/uzW1KMKaiM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
बॉलीवुड में ड्रग्स की खपत और फिल्मी सितारों को ड्रग्स कनेक्शन लंबे समय से जेरे बहस है. सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के समय भी बॉलीवुड में ड्रग्स सेवन की बात जोर-शोर से उठी थी.
HIGHLIGHTS
- आर्यन की ड्रग्स पार्टी और गिरफ्तारी की खबरें सोशल मीडिया पर पर वायरल
- NCB की टीम ने छापेमारी के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया
- समुन्द्र के बीच रेव पार्टी करते मल्टीपल ड्रग्स के साथ "आर्यन ख़ान" गिरफ्तार