सुपरस्टार शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम अपनी पारिवारिक परंपरा का पालन करते हुए ताइक्वांडो सीख रहे हैं. वर्तमान में उनके पास इस स्पोर्ट में यैलो बेल्ट है. अबराम के बड़ी बहन सुहाना और भाई आर्यन भी ताइक्वांडो में प्रशिक्षित हैं. शाहरुख खान ने ताइक्वांडो की पोशाक में अपने तीनों बच्चों की तस्वीरों का साझा किया है.
शाहरुख खान ने इमेज के कैप्शन में लिखा, "पारिवारिक परंपरा के अनुसार, ताइ 'खान' डो में ट्रेन होते हुए. किरण टीचर फाइट क्लब में नवीनतम प्रवेश. येलो बेल्ट मिली है."
यह भी पढ़ें: फिल्म 83 में इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का किरदार निभाएंगे बोमन ईरानी
शाहरुख खान ने 1991 में गौरी से शादी की थी. उनकी पहली संतान आर्यन का जन्म 1997 को हुआ. दंपति की दूसरी संतान का जन्म 2000 में हुआ. 2013 में सेरोगेसी के माध्यम से अबराम का जन्म हुआ और शाहरुख व गौरी फिर से माता-पिता बने.
Source : IANS