आखिरकार शाहरुख के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. देश पर जवानी का बुखार चढ़ा हुआ है और शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने की एक्साइटमेंट का अंदाजा फिल्म के लिए की गई प्री-बुकिंग की संख्या से लगाया जा सकता है. मुंबई, बिहार के मोतिहारी, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के रायगंज जैसे कई शहरों में शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म की सुबह-सुबह स्क्रीनिंग फिक्स की गई है. आज फिल्म रिलीज हो गई है और फैंस की खुशी को कोई ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस की तस्वीरें और वीडियोज बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं.
जवान पर ट्विटर रिएक्शन्स
किंग खान का स्टार पावर ऐसा है कि देशभर के कई सिनेमाघरों ने जवान के लिए सुबह 6 बजे का शो अलॉट किया है. कई लोगों और फैन क्लबों ने इन सुबह के शो की तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए एक्स (पहले ट्विटर) का सहारा लिया, जहां फैंस को जवान के रिलीज का जश्न मनाते देखा गया. एक यूजर ने इसे 'पूरा पैसा वसूल फिल्म' बताया, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जवान से पहले इस तरह का क्रेज कभी नहीं देखा.'
उन्होंने एक थिएटर से एक क्लिप भी शेयर की जहां लोग सुबह के पहले शो में भाग ले रहे हैं. बाबा यागा नाम के एक यूजर ने कोलकाता से एक तस्वीर साझा की, जहां थिएटर के बाहर शाहरुख के बड़े आदमकद पोस्टर लगाए गए हैं और उन्हें माला पहनाई गई है. जवान की रिलीज का जश्न मनाने के लिए थिएटर के बाहर पटाखे फोड़ते लोगों के वीडियो भी थे. ये वीडियो भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे मुंबई के गेयटी-गैलेक्सी और आंध्र प्रदेश के नंद्याला से हैं.
फिल्म जवान के बारे में
जवान का निर्देशन लोकप्रिय तमिल फिल्म निर्माता एटली कुमार ने किया है, जो उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है, और रेड चिलीज बैनर के तहत गौरी खान द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण (स्पेशल प्रेजेंस) मे हैं.