सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उन्हें काम से कुछ समय का अवकाश मिलेगा और वह 'थोड़ी मौज-मस्ती' कर सकेंगे. किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय पीएम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका दिन स्वस्थ एवं आनंदमय हो. क्या आपको काम से कुछ समय की छुट्टी मिल सकती है ताकि आप थोड़ी मौज-मस्ती भी कर सके. एक्टर ने अपनी इस शुभकामना को एक्स पर पोस्ट किया, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था.
Happy Birthday to Hon. PM Shri @narendramodi ji!!! Have a healthy and joyful day. May u get some time off from work and have a bit of fun too. Best wishes.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 17, 2023
वहीं ओएमजी 2" स्टार अक्षय कुमार ने एक्स पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, जन्मदिन मुबारक हो नरेंद्र मोदी जी. आप हमें साल दर साल हमें प्रेरित करते रहते हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य, प्रार्थनाओं और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं.
Happy Birthday @narendramodi ji. Keep inspiring us, year after year 🙏Wishing you great health, prayers and happiness always. pic.twitter.com/9JTFeEJ71w
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2023
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी एक फोटो अपनी इंस्ट स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा- 'दुनिया के सबसे लविंग लीडर को जन्मदिन की बधाई. आपने कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाईयां पाया है.
सलमान खान ने भी प्रधान मंत्री को शुभकामनाएं दीं "माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अभिनेता से नेता बनीं हेमा मालिनी और सनी देओल ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया.
Wishing Hon PM Shri Narendra Modi ji a very Happy Birthday….@narendramodi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2023
राजकुमार राव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और लिखा- प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं और जी20 की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई.
परेश रावल ने भी प्रधान मंत्री को बधाई देते हुए लिखा- श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छी सेहत दे.
A very Happy Birthday to Shri @narendramodi ji 🙏prayer to god to grant you a long and healthy life.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 17, 2023
फेमस और दिग्गज एक्ट्रेस से नेता बनीं हेमा मालिनी और सनी देओल ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Source : News Nation Bureau