Advertisment

Ind Vs Pak T20 Match : Shahrukh Khan, Preity Zinta, Kartik Aaryan समेत इन स्टार्स ने मनाई जीत की खुशी

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 (Ind Vs Pak T20 Match) वर्ल्ड कप के महामुकाबले में हमारे देश की जीत ने दिवाली के जश्न को डबल कर दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
srk varun

बॉलीवुड सेलेब्स ने भारत की जीत पर दिया ऐसा रिएक्शन( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 (Ind Vs Pak T20 Match) वर्ल्ड कप के महामुकाबले में हमारे देश की जीत ने दिवाली के जश्न को डबल कर दिया है. इसकी खुशी लोगों के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है. आम लोगों से लेकर तमाम दिग्गज इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs on Ind Vs Pak T20 Match) ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ही तरह-तरह से इस जश्न के मौके पर प्रतिक्रिया दी है. इस लिस्ट में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, मुनव्वर फारुकी, जावेद अख्तर, सुष्मिता सेन, अभिषेक बच्चन का नाम शामिल है. 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस जीत को सेलिब्रेट करते हुए ट्वीट साझा किया. उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट का शानदार खेल देखकर बहुत अच्छा लगा. भारत को जीतते हुए देखना अद्भुत है. @imVkohli को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था…और उन्हें रोते और मुस्कुराते हुए देखना काफी प्रेरणादायक…चक दे ​​इंडिया का बैकग्राउंड स्कोर !! अभी से दीपावली की शुभकामनाएं !!!'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर मस्ती भरा वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'भारत भारत भारत. अविश्वसनीय भारत जीत गया. दीपावली की शुभकामनाएं
अच्छा खेला पाकिस्तान. किंग विराट कोहली बेहतरीन मैचों में से ये एक था.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने मैच देखते हुए खुद का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'यहां एक ही किंग है 'विराट कोहली'. क्या मैच था...इंडिया ने अच्छा खेला. हैप्पी दिवाली.'

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'विराट तुमको सात खून माफ, बहुत-बहुत धन्यवाद. जीते रहो.'

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी ट्वीट कर लिखा, 'हे भगवान ! यह खेल आज रात...मेरा दिल पागलों की तरह धड़क रहा था. नीले रंग में लड़कों की क्या शानदार जीत, वाह
@imVkohli. अपनी भावना से प्यार करें और पूरी टीम को, सभी मुस्कुराते हुए चेहरों को दीपावली की शुभकामनाएं.'

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ट्वीट शेयर कर लिखा, 'क्या गेम था. सेल्यूट विराट कोहली. चिल्लाते हुए मेरी आवाज चली गई थी.'

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी इस खास मौके पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'किंग कोहली!!! ये ट्वीट है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'पटाखे तो विराट भाई ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़े हैं आज. हैप्पी दिवाली.'

Source : News Nation Bureau

INDIA Ind Vs Pak T20 Match Varun Dhawan Munawar Faruqui pakistan IND vs PAK Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment