Advertisment

शाहरुख खान पर्यटक गाइड एसोसिएशन की मानद सदस्यता से सम्मानित

शाहरुख इस सम्मान से काफी खुश एवं भावुक हैं और जल्द ही जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन से मिलने की योजना बना रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शाहरुख खान पर्यटक गाइड एसोसिएशन की मानद सदस्यता से सम्मानित

'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा

Advertisment

फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें असल जीवन में पर्यटक गाइड एसोसिएशन की मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया है। शाहरुख जल्द ही अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जोधपुर भी जाने वाले हैं।

फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान को हैरी उर्फ हरिंदर सिंह नेहरा के किरदार में देखा जाएगा। वह अपने 25 साल के लंबे करियर में पहली बार गाइड की भूमिका में नजर आएंगे।

एक बयान के अनुसार, फिल्म में उनके इस किरदार को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन ने शाहरुख को एसोसिएशन की सदस्यता दी है। संगठन ने शाहरुख से यह सदस्यता स्वीकार करने की गुजारिश की और जोधपुर आने का आग्रह भी किया।

और पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना-रणबीर से लेकर इन कप्लस ने साथ में की फिल्में

शाहरुख इस सम्मान से काफी खुश एवं भावुक हैं और जल्द ही जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन से मिलने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान एसोसिएशन उन्हें एक तमगा और एक सदस्यता-पत्र प्रदान करेगा।

फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' चार अगस्त, 2017 को देशभर में रिलीज होगी।

और पढ़ें: VIDEO: अब भारत में महिलाओं को मिलेगी 'पीरियड्स लीव', दर्द बर्दाश्त करके नहीं करना पड़ेगा काम

Source : IANS

shahrukh khan Anushka sharma Jab Harry Met Sejal
Advertisment
Advertisment
Advertisment