Shahrukh Khan ने आलिया भट्ट और सुहाना को सिखाया लिप सिंकिंग, एक्ट्रेस ने किया खुलासा...

आलिया ने बताया कि उन्होंने  रोमांस के किंग से लिप सिंकिंग सिखा है. जिन्होंने बेटी सुहाना खान को भी यह सिखाया था.

author-image
Garima Sharma
New Update
allia bhatt

Alia Bhatt and Shah Rukh Khan( Photo Credit : file photo)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए एक रोमांटिक ट्रैक तुम क्या मिले शूट किया है. एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें लिप सिंकिंग सिखाई है. करण जौहर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दुनिया भर के ऑडियंस का दिल जीत लिया है. फिल्म के एक फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म मेन रोल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच रोमांस हैं.

Advertisment

सॉन्ग का कम्पेरिजन 'सुरज हुआ मद्धम' से किया गया

इस खूबसूरत लव सॉन्ग तुम क्या मिले को प्योर बॉलीवुड स्टाइल में शूट किया गया है. जिसका कम्पेरिजन  शाहरुख खान और काजोल के फेमस रोमांटिक ट्रैक सुरज हुआ मद्धम से की गई है. इससे पहले, गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने खुलासा किया था कि आलिया ने शाहरुख के साथ गाने के लिए तैयारी की थी. अब, आलिया ने बताया कि उन्होंने  रोमांस के किंग से लिप सिंकिंग सिखा है. जिन्होंने बेटी सुहाना खान को भी यह सिखाया था.

शाहरुख खान करते हैं आलिया भट्ट की मदद

आलिया भट्ट ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें और सुहाना खान को लिप सिंक करना सिखाया था. आलिया भट्ट 3 अगस्त को मुंबई में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थीं. इस दौरान आलिया ने बताया कि उन्होंने तुम क्या मिले गाने की तैयारी कैसे की, जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर के इश्क वाला लव के बाद उनका पहला लिप सिंक गाना था. उन्होंने खुलासा किया कि शाहरुख ने उनकी मदद की और आलिया और अपनी बेटी सुहाना खान दोनों को गानों की लिप सिंक करना सिखाया.

यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने एक हफ्ते में की रणबीर से दो बार शादी, हुआ खुलासा

सुहाना और आलिया दोनों को सिखाते थे शाहरुख 

आलिया ने कहा, मैं बहुत घबरा गई थी. इश्क वाला लव के बाद यह मेरा पहला लिप सिंक गाना था. करण ने मुझसे लिप सिंकिंग सीखने के लिए शाहरुख को बुलाने के लिए कहा. शाहरुख ने मुझसे कहा, 'तू घर आ जा. सुहाना भी सीखना चाहती है. मैं दोनों को सिखाऊंगा'. शाहरुख और आलिया पहले भी कई बार एक-दूसरे के प्रति अपनी फैंस व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने डियर जिंदगी में भी साथ काम किया है.  राज़ी एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी किसी को ज़रूरत होती थी तो शाहरुख खान मदद करते थे. इस दौरान आलिया ने उनके व्यवहार की भी सराहना की.

Source : News Nation Bureau

Shahrukh khan teach allia bhatt and suhana Alia Bhatt learn from shahrukh khan Alia Bhatt rocky rani prem kahani alia bhatt songs Alia Bhatt and Shah Rukh Khan
      
Advertisment