शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म रईस कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है। जल्द फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने अब तक पांच दिनों में 93.24 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। रविवार को फिल्म ने 17.80 करोड़ रुपये कमाए।
रईस 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक रईस ने भारत में पहले दिन 20.42 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ कमाए। तीसरे दिन शुक्रवार को 13.11 करोड़ और शनिवार को 15.61 करोड़ की और रविवार को 17.80 करोड़ रुपये कमाई के साथ रईस ने भारत में अपनी कुल कमाई 93.24 करोड़ कर ली है।
वहीं विदेशों में भी रईस अच्छी खासी कमाई कर रही है। विदेशों में भी रईस ने शुक्रवार तक 38.14 करोड़ अपनी झोली में डाले।
कमाई के कमाई के मामले में रईस को लोगों ने खूब पसंद किया है। जल्द फिल्म 100 करोड़ की कल्ब में शामिल हो जाएगी। यह फिल्म शाहरुख की 7वीं फिल्म होगी जो 100 करोड़ से उपर की कमाई करेगी।