शाहरुख खान (फाईल फोटो)
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का अमेरिका से पुराना नाता है। शाहरुख अमेरिका जाएं और कोई घटना न हो, ऐसा संभव नहीं है। कई बार सुरक्षा कारणों से वह एयरपोर्ट पर ही रोके जा चुके हैं, लेकिन इस बार बादशाह खान के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
लगता है शाहरुख ने सिगरेट से दूरी बना ली है। किंग खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लगता है कि शाहरुख ने अपनी स्मोकिंग की आदत को छोड़ दी है।
इस तस्वीर में वो स्मोकिंग एरिया में खड़े होकर भी सिगरेट नहीं पी रहे हैं। इस तस्वीर के साथ शाहरुख ने लिखा, 'अब मैं उस जगह पर भी स्मोकिंग नहीं कर रहा हूं जहां ये इलाका भी इसकी इजाजत देता हैं। एलए में ब्रेक के लिया।'
And I refrained from smoking even though the area sanctioned it! For a break in LA. pic.twitter.com/TeVymKbl7k
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 19, 2017
बता दें, अमेरिका में शाहरुख के साथ ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब उन्हें एयरपोर्ट पर तीन चार बार पूछताछ के लिए रोका गया था।
और पढ़ें: SEE PICS: जग्गा जासूस की अभिनेत्री बिदिशा की ये तस्वीरें खोल देंगी कई राज
बता दें शाहरुख खान की 4 अगस्त को 'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी हैं।
और पढ़ें: तापसी पन्नू बोली- नारी शरीर के प्रति आकर्षण हर जगह मौजूद है
Source : News Nation Bureau