बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जल्द ही एक बार फिर से स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। आजकल शाहरुख और अनुष्का निर्देशक इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान दोनों पंजाब में अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
खबरों की मानें तो, शाहरुख इस फिल्म में एक गाइड की भूमिका में हैं। शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें: OMG! राखी सावंत ने खुद को बताया झांसी की रानी जैसी साहसी
उन्होंने इसमें कैप्शन लिखी है, 'लहराते खेत, लड़कियां, लस्सी ते लव इन पंजाब। इतनी बढ़िया शूटिंग और यहां लाने के लिए इम्तियाज और सभी का शुक्रिया।'
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान लड़कियों से किस कदर घिरे हुए हैं। अपने करियर में 50 की उम्र तक वे अब तक कई हीरोइनों संग इश्क फरमां चुके हैं। बाहें फैलाकर खेत में शाहरुख को रोमांस करते देखना अपने आप में खास है।
ये भी पढ़ें: कमल हासन के चेन्नई के घर में लगी आग, सुरक्षित बचाने के लिए स्टॉफ का किया धन्यवाद
इन तस्वरों में से एक तस्वीर में शाहरुख ने पगड़ी पहनी हुई है। इससे पहले वह 'वीर-जारा' और दिल वाले दुल्हनियां फिल्म में भी रोमांस करते हुए नजर आ चुके हैं। फिल्म में शाहरुख पंजाबी लुक में काफी जम रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' मूवी रिव्यू: मनोरंजन के नाम पर अत्याचार
Source : News Nation Bureau