शाहरुख खान ने शेयर किया 'मरियप्पन' का पहला पोस्टर

फिल्मकार ऐश्वर्य धनुष रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दौरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थान्गावेलु की बायोपिक है।

फिल्मकार ऐश्वर्य धनुष रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दौरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन थान्गावेलु की बायोपिक है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शाहरुख खान ने शेयर किया 'मरियप्पन' का पहला पोस्टर

मरियप्पन थान्गावेलु फिल्म का पोस्टर

बॉलीवुड के किंग खान ने नए साल पर मरियप्पन थान्गावेलु के जीवन पर बनने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के पहले पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय नायक मरियप्पन थान्गावेलु पर बायोपिक का पहला लुक। आपको शुभकामनाएं ऐश्वर्य।'

Advertisment

फिल्मकार ऐश्वर्य धनुष रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म 2016 के समर पैरालम्पिक खेलों के दौरान ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले  मरियप्पन थान्गावेलु की बायोपिक है। नए साल के मौके पर इसकी घोषणा की गई है।

इसके बाद ऐश्वर्या ने ट्वीट करके शाहरुख खान को थैंक्स कहा और नए साल की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें, Year Ender Review 2016: बॉलीवुड में बायोपिक फिल्‍मों का जलवा 'दंगल', 'अलीगढ़' ने रचा इतिहास

21 वर्षीय मरियप्पन ने 2016 रियो द जनेरियो के पैरालम्पिक खेलों में ऊंची कूद में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

आपको बता दें कि 2016 बॉलीवुड में बायोपिक का साल रहा है। ऐसे में नए साल की दस्तक में एक बायोपिक फिल्म की घोषणा होना अपने आप में ही खास है।

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Mariyappan
Advertisment