शाहरूख खान ने अबराम की क्यूट तस्वीर की शेयर, इसके साथ ही कहा- काश में भी महिला होता

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने एक इंप्रेसिव कैप्शन भी लिखी है। उन्होंने लिखा, 'उसका हाथ पकड़ें ताकि वो आपका नेतृत्व कर सके।'

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने एक इंप्रेसिव कैप्शन भी लिखी है। उन्होंने लिखा, 'उसका हाथ पकड़ें ताकि वो आपका नेतृत्व कर सके।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
शाहरूख खान ने अबराम की क्यूट तस्वीर की शेयर, इसके साथ ही कहा- काश में भी महिला होता

शाहरूख खान अपनी पत्नी के साथ

शाहरूख खान और उनके छोटे साहबजादे अबराम खान आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। कई मौकों पर आपने दोनों को साथ देखा होगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, जिसे देखकर कोई भी भावुक​ हो जाएगा। जी हां, किंग खान ने अपने छोटे बेटे अबराम की सेाशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें अबराम एक बच्ची का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने एक इंप्रेसिव कैप्शन भी लिखी है। उन्होंने लिखा, 'उसका हाथ पकड़ें ताकि वो आपका नेतृत्व कर सके।'

अबराम की तस्वीर शेयर करने के बाद उन्होंने लिखा, 'मैं कई बार सोचता हूं कि काश मैं एक महिला होता। लेकिन तब मुझे अहसास होता है कि मेरे पास इतनी हिम्मत, बलिदान की भावना, निस्वार्थ प्यार नहीं है। शुक्रिया।'

ये भी पढ़ें, महिला दिवस पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट- सभी महिलाएं पुरुषों को सनी लियोनी की तरह खुश करें

बता दें कि हाल ही में शाहरुख और अबराम की कार ड्राइव करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं इससे पहले भी अबराम के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अबराम के साथ माथा टेकने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें,  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: 1909 में पहली बार मनाया गया था, जानें दिलचस्प बातें

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan AbRam khan
Advertisment