/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/03/34-srk.jpg)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 3.2 करोड़ के पार हो गई है। शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'सबको नए साल की शुभकामनाएं। सब रहो खुश और आबाद और 3.2 करोड़ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। वाह हिंदी में लिखा तो कुछ कवि सा हो गया।'
नए साल की सबको शुभ कामनाएँ। सब रहो ख़ुश और आबाद और ३२ मिल्यन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।वाह हिंदी में लिखा तो कुछ कवि सा हो गया!! #२ज़ीरो १८
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2018
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: 'टिकट टू फिनाले' के लिए घरवालों के बीच हुई जंग
सुपरस्टार ठीक अमिताभ बच्चन के बाद हैं। ट्विटर पर उनके 3.24 करोड़ प्रशसंक है और अगर सिर्फ बॉलीवुड के खान की बात की जाए तो शाहरुख सबसे आगे हैं। दरसअल, सलमान के 2.99 करोड़ और आमिर के 2.26 करोड़ प्रशंसक हैं।
शाहरुख अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन से जुड़े पहलू सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। वहीं उन्होंने सोमवार को नए साल पर आनंद एल. राय के साथ आगामी फिल्म का टीजर और शीर्षक जारी किया।
फिल्म 'जीरो' में वह एक बौने की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में हैं। 'जीरो' इस साल के अंत में यानि दिसंबर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: PICS: शाहरुख खान की बेटी का ट्रेडिशनल लुक हुआ वायरल
Source : IANS