/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/04/37-srkk.jpg)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों को 'ना' कहने में मुश्किल होती है। खासतौर पर फिल्मों का प्रस्ताव देने वाले दोस्तों को मना करने में उन्हें काफी दिक्कत होती है।
यह पूछे जाने पर कि फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए 'ना' अजीब नहीं लगता, खासतौर से दोस्त फिल्मकार को? शाहरुख ने कहा, 'मुझे 'ना' कहने में बहुत समय लगता है, क्योंकि मैं लोगों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं। मुझे समय लगता है और कभी-कभी तीन महीने तक लग जाते हैं।'
ये भी पढ़ें: हो जाइए तैयार... 7 नवंबर को आ रहा है 'टाइगर'
किंग खान ने आगे कहा, 'क्या होता है कि जब मैं फिल्म के लिए 'ना' कहता हूं तो लोग सोचने लगते हैं कि मैं रचनात्मकता पर सवाल कर रहा हूं या 'हां' कहने के लिए कहानी पर्याप्त नहीं है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है। यह एक रिश्ते की तरह है, जहां आप आगे की यात्रा समाप्त करने के लिए कहते हैं कि इसे आप नहीं, बल्कि मैं खत्म कर रहा हूं।'
शाहरुख के जन्मदिन पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा। वहीं शहरुख ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों का आभार जताया। उनके साथ नन्हे साहबजादे अबराम भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: क्या 'पद्मावती' को लेकर हो गया दीपिका पादुकोण- रनवीर सिंह का ब्रेकअप!
Source : IANS