/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/23/58-shah.jpg)
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
सुपरस्टार शाहरुख खान ने आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' की तारीफ करते हुए कहा कि अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज असंभव में विश्वास रखते हैं। शाहरुख ने बुधवार रात ट्विटर पर फिल्म की टीम और कलाकारों की प्रशंसा की।
शाहरुख ने लिखा, 'जिस पर विश्वास करते हैं, 'फिल्लौरी' में वही किया। अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांज, अंशुई (निर्देशक अंशुई लाल), कर्नेश (निर्माता कर्नेश शर्मा) असंभव में विश्वास रखते हैं।'
Phillauri the attempt at doing wot u believe in. @AnushkaSharma@diljitdosanjh#anshai#karnesh keep believing in the impossible.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 22, 2017
ये भी पढ़ें: ...जब शाहरुख खान के घर में घुसा भूत, VIDEO में देखें क्या हुआ?
'फिल्लौरी' एक रोमांटिक कॉमेडी है। यह लाल द्वारा निर्देशित, अनुष्का और कर्णेश शर्मा के फॉक्स स्टार स्टूडियोज और क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर के तहत सह-निर्मित है।
शाहरुख इस वक्त निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अनुष्का भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का पर्सनल नंबर आया सबके सामने, 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए खुद करेंगी आपको फोन
यह फिल्म शाहरुख और अनुष्का की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008) और 'जब तक है जान' (2012) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Source : IANS