शाहरुख खान ने की फिल्लौरी की तारीफ, कहा- अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज असंभव में विश्वास रखते हैं

यह फिल्म शाहरुख और अनुष्का की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

यह फिल्म शाहरुख और अनुष्का की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान ने की फिल्लौरी की तारीफ, कहा- अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज असंभव में विश्वास रखते हैं

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)

सुपरस्टार शाहरुख खान ने आगामी फिल्म 'फिल्लौरी' की तारीफ करते हुए कहा कि अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांज असंभव में विश्वास रखते हैं। शाहरुख ने बुधवार रात ट्विटर पर फिल्म की टीम और कलाकारों की प्रशंसा की।

Advertisment

शाहरुख ने लिखा, 'जिस पर विश्वास करते हैं, 'फिल्लौरी' में वही किया। अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांज, अंशुई (निर्देशक अंशुई लाल), कर्नेश (निर्माता कर्नेश शर्मा) असंभव में विश्वास रखते हैं।'

ये भी पढ़ें: ...जब शाहरुख खान के घर में घुसा भूत, VIDEO में देखें क्या हुआ?

'फिल्लौरी' एक रोमांटिक कॉमेडी है। यह लाल द्वारा निर्देशित, अनुष्का और कर्णेश शर्मा के फॉक्स स्टार स्टूडियोज और क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर के तहत सह-निर्मित है।

शाहरुख इस वक्त निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अनुष्का भी प्रमुख भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का पर्सनल नंबर आया सबके सामने, 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए खुद करेंगी आपको फोन

यह फिल्म शाहरुख और अनुष्का की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008) और 'जब तक है जान' (2012) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Source : IANS

News in Hindi Anushka sharma phillauri shahrukh khan Diljit Dosanjh
Advertisment