Advertisment

कहां से आया था 'बेकरार करके हमें' गाने पर डांस का आइडिया, SRK ने किया खुलासा

शाहरुख खान मेट्रो कोच के अंदर हेमंत कुमार के हिट गाने 'बेकरार करके हमें यूं ना जाएं' गाने पर डांस कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए उन्होंने ट्विटर पर AskSRK सेशन की मेजबानी की.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Shahrukh Khan on metro song

Shahrukh Khan on metro song( Photo Credit : social media)

Advertisment

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले शाहरुख (Shahrukh Khan) ने फैन्स के लिए जवान प्रीव्यू पेश किया था. देखते ही देखते जवान (Jawan) क प्रीव्यू इंटरनेट पर हिट हो गया. दीपिका पादुकोण की मौजूदगी से लेकर शाहरुख के गंजे लुक और 'बेकरार करके हमें' गाने पर उनके डांस तक, जवान प्रीव्यू ने कई कारणों से दिल जीता. खासकर 'बेकरार करके हमें' गाने पर शाहरुख के डांस की बात करें तो नेटिजन्स को यह बेहद पसंद आया है. 

जवान प्रीव्यू के अंत में, शाहरुख खान मेट्रो कोच के अंदर हेमंत कुमार के हिट गाने 'बेकरार करके हमें यूं ना जाएं' गाने पर डांस कर रहे हैं. गुरुवार को, SRK ने ट्विटर पर AskSRK सेशन की मेजबानी की और खुलासा किया कि जवान में इस गाने को शामिल करने का विचार किसका था. 

'इस आइडिया में अलग ही जादू है'

एक फैन ने उनसे पूछा, "#JawanPrevue #AskSRK से आपका पसंदीदा पल." शाहरुख (Shahrukh Khan) ने जवाब देते हुए कहा, ''यह गाना एटली का आइडिया है. डांस वगैरह के साथ मुझे भी यह बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि इस आइडिया में अलग ही जादू है. #जवान. दूसरी ओर, एक फैन ने शाहरुख से एटली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी पूछा और उन्होंने कहा, “एटली बहुत अच्छे हैं, उन्होंने फिल्म में कड़ी मेहनत की है और एक सूत्रीय एजेंडे के साथ ताकि मैं फिल्म में अच्छा दिखूं. वह शानदार है, मैं उन्हें और प्रिया तथा मीर को जीवन में शुभकामनाएं देता हूं.'' #जवान.

फैंस सिनेमाघरों में 'जवान' के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकते. जवान 7 सितंबर, 2023 को रिलीज़ होगी. इसमें शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि भी शामिल हैं. जवान का निर्देशन एटली कर रहे हैं तो वहीं गौरी खान इसे प्रोड्यूस कर रही हैं. पठान के बाद जवान में शाहरुख को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं.

Source : News Nation Bureau

srk jawaan shahrukh khan Bollywood News Today news Atlee
Advertisment
Advertisment
Advertisment