मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'
नोएडा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ढूंढे खोए हुए फोन
'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल
MS Dhoni ने ऐसे सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केक के डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान, वीडियो वायरल
हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, 'देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान'
भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन
भारतीय आईटी सेक्टर में पहली तिमाही में धीमी वृद्धि देखने को मिलेगी : रिपोर्ट
बंगाल के निवासियों को विदेशी घुसपैठिया बताकर परेशान कर रही असम सरकार : सीएम ममता
सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये जीव, एक तो आसानी से मिल जाएगा आपके घर

करण नहीं यह मशहूर डायरेक्टर शाहरूख की बेटी सुहाना को बनाएंगे 'स्टार', खान ने की थी रिक्वेस्ट

शाहरूख खान के बेटा और बेटी दोनों सिल्वर पर्दे पर 2020 तक नजर आएंगे. शाहरूख के बेटे आर्यन खान और सुहाना खान उन स्टार किड्स में शामिल है जो 2019 और 2020 में अपना फिल्मी पारी शुरू करने वाले हैं.

शाहरूख खान के बेटा और बेटी दोनों सिल्वर पर्दे पर 2020 तक नजर आएंगे. शाहरूख के बेटे आर्यन खान और सुहाना खान उन स्टार किड्स में शामिल है जो 2019 और 2020 में अपना फिल्मी पारी शुरू करने वाले हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
करण नहीं यह मशहूर डायरेक्टर शाहरूख की बेटी सुहाना को बनाएंगे 'स्टार', खान ने की थी रिक्वेस्ट

करण नहीं यह मशहूर डायरेक्टर शाहरूख की बेटी सुहाना को बनाएंगे स्टार !

शाहरूख खान के बेटा और बेटी दोनों सिल्वर पर्दे पर 2020 तक नजर आएंगे. शाहरूख के बेटे आर्यन खान और सुहाना खान उन स्टार किड्स में शामिल है जो 2019 और 2020 में अपना फिल्मी पारी शुरू करने वाले हैं. बॉलीवुड के बादशाह खान ने अपने बच्चों को लॉन्च करने की जिम्मेदारी करण जौहर को नहीं बल्कि किसी और को दिया है.

Advertisment

हालांकि ये हैरान करने वाली बात है लेकिन सूत्रों की मानें तो शाहरूख खान ने अपने बच्चों को लॉन्च करने की जिम्मेदारी संजय लीला भंसाली को दी है. खासतौर पर सुहाना के लिए शाहरूख ने संजय लीला भंसाली से अलग कहानी की मांग की है. सुहाना अपने करियर की शुरुआत नाच-गाने वाली लव स्टोरी से नहीं करना चाहती हैं वो अलग तरह की स्टोरी वाली फिल्म में डेब्यू करना चाहती हैं. इसलिए शाहरूख ने भंसाली से अनुरोध किया है कि उनकी बेटी के लिए अलग कहानी ढूंढें.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली ने उन्हें आश्वासन दिया है. बता दें कि भंसाली कई युवा चेहरों को फिल्म में लाने की तैयारी कर रहे हैं. भंसाली अगले दो साल में अपनी भांजी शरमीन सहगल, जावेद जाफरी के बेटे मीजान, पूनम ढिल्लो-अशोक ठाकरिया के बेटे अनमोल तथा पद्मिनी कोल्हापुरे के पुत्र प्रियांक शर्मा को लॉन्च करेंगे.

और पढ़ें : 'हिचकी' ने चीन में कमाए 100 करोड़, रानी मुखर्जी ने कहीं ये बात

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan shahrukh khan Sanjay Leela Bhansali
      
Advertisment